scorecardresearch
 

'इस दरिंदे से बचा लीजिए, नहीं तो ये...', हाथरस के 'अय्याश' प्रोफेसर रजनीश से बचाने के लिए छात्रा ने लगाई थी गुहार

हाथरस के डिग्री कॉलेज की एक छात्रा ने अपने शिकायती पत्र में लिखा था कि सेठ पीसी बागला डिग्री कॉलेज में भूगोल के प्रोफेसर रजनीश कुमार द्वारा करीब 20 साल से मेरा और मेरी जैसी दर्जनों छात्राओं का यौन शोषण किया जा रहा है. पिछले एक साल से शिकायत कर रही हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, क्योंकि प्रोफेसर रसूख वाला है. 

Advertisement
X
हाथरस का प्रोफेसर रजनीश कुमार
हाथरस का प्रोफेसर रजनीश कुमार

यूपी के हाथरस में जिस प्रोफेसर रजनीश कुमार पर छात्राओं के यौन शोषण का आरोप लगा है, वह अभी तक फरार है. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं. इस बीच फोरेंसिक विभाग की टीम पुलिस फोर्स के साथ बागला डिग्री कॉलेज पहुंची. टीम ने यहां से साक्ष्य संकलित किए, साथ ही स्टाफ से पूछताछ की. 

Advertisement

आरोप है कि प्रोफेसर रजनीश कुमार ने कॉलेज की दर्जनों छात्राओं को पास कराने, नंबर बढ़ाने, नौकरी दिलाने व कम्प्यूटर सिखाने के नाम पर उनका यौन शोषण किया. ये घिनौना काम वह कई सालों से कर रहा था. जब एक गुमनाम शिकायत्री पत्र महिला आयोग को मिला तो इस मामले का खुलासा हुआ. शिकायती पत्र में सबूत के तौर पर प्रोफेसर और छात्राओं के कई अश्लील फोटो भी भेजे गए थे. प्रोफेसर के छात्राओं संग कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.  

स्थानीय पुलिस की शुरुआती जांच में तथ्य सही पाए गए. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया गया. वहीं, कॉलेज प्रशासन ने भी उसे सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, अधिकांश पीड़ित छात्राएं लोकलाज के डर से मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं.  

पीड़ित छात्रा की आपबीती 

Advertisement

राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजे गए शिकायती पत्र में एक पीड़िता ने लिखा कि हाथरस जिले के सेठ पीसी बागला डिग्री कॉलेज में भूगोल के प्रोफेसर रजनीश कुमार द्वारा करीब 20 साल से मेरा और मेरी जैसी दर्जनों छात्राओं का यौन शोषण किया जा रहा है. पिछले एक साल से शिकायत कर रही हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, क्योंकि प्रोफेसर रसूख वाला है. 

बकौल पीड़िता- यह दरिंदा प्रोफेसर छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बनाता है फिर उनका यौन उत्पीड़न करता है. प्रोफेसर पूरी शिद्दत के साथ दरिंदगी करता है. मैं इससे इतना परेशान हो चुकी हूं कि कभी-कभी मन करता है कि आत्महत्या कर लूं. लेकिन जब तक इस दुष्ट पर एक्शन नहीं होता मैं हार नहीं मानूंगी. लगता है प्रिंसिपल, मैनेजमेंट कमेटी, प्रबंधक आदि की शह पर ये प्रोफेसर कॉलेज की छात्राओं से दुष्कर्म करता है. 

पीड़ित छात्रा ने आगे लिखा कि प्रोफेसर कॉलेज की भोली-भाली छात्राओं को  बहला-फुसलाकर अपने झांसे में ले लेता है, फिर उनके साथ गलत काम करता है. गलत काम करते समय वीडियो भी बनाता है ताकि आगे ब्लैकमेल किया जा सके. उसके वीडियोज/फोटोज शिकायती पत्र के साथ भेजा हुआ है. 

छात्रा ने आगे लिखा कि प्रोफेसर पर जल्द से जल्द एक्शन लिया जाए नहीं तो ये मुझे मरवा देगा. प्रोफेसर छात्राओं को कंपटीटिव एग्जाम पास कराने, नौकरी दिलाने, एग्जाम में अच्छे नंबर दिलाने जैसी बातें बोलकर झांसे में लेता है. एक बार लड़की चंगुल में फंस गई तो उसकी जिंदगी नर्क बना देता है. कृपया मुझे और मेरी जैसी तमाम छात्राओं की जिंदगी बचा लीजिए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement