scorecardresearch
 

'लोग एक के ऊपर एक नाले में गिरते गए और दो घंटे तक वहीं दबे रहे', हाथरस भगदड़ की आंखों देखी

हाथरस के रतिभानपुर में मंगलवार का दिन अमंगलकारी रहा. यहां प्रवचन करने वाले भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. इस दर्दनाक हादसे में 60 से 70 लोगों के मौत हो गई है. एटा अस्पताल में 27 शव पहुंच चुके हैं.

Advertisement
X
हाथरस भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई है
हाथरस भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई है

हाथरस के रतिभानपुर में मंगलवार का दिन अमंगलकारी रहा. यहां प्रवचन करने वाले भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. इस दर्दनाक हादसे में 60 से 70 लोगों के मौत हो गई है. जबकि आशंका जताई जा रही है कि भगदड़ में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. हालांकि एटा अस्पताल में 27 शव पहुंच चुके हैं. घटनास्थल पर चीख पुकार मची हुई है. इस घटना की प्रत्यक्षदर्शी महिला शकुंतला ने बताया कि भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. सत्संग खत्म होने के बाद लोग एकसाथ बाहर की ओर निकले तो भगदड़ मच गई. पास में एक नाला था, भगदड़ के बाद लोग नाले में एक के ऊपर एक गिरते चले गए. जब लोग घंटे-दो घंटे दबे रहेंगे, तो मरेंगे नहीं तो क्या होगा.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शी शकुंतला ने बताया कि भगदड़ के दौरान पहले आगे वाले लोग नाले में गिरे और फिर उनके ऊपर पीछे वाले लोग गिरते चले गए. सत्संग को लेकर महिला ने बताया कि आज मंगलवार है और आज ही भोले बाबा के सत्संग में आए हैं. शकुंतला ने बताया कि उनकी पड़ोसन गंगा देवी भी हादसे का शिकार हो गईं. महिला ने बताया कि भगदड़ में वो भी दब गई थीं, लेकिन लोगों ने उन्हें खींचकर बाहर निकाला, जिसके कारण को जिंदा बच पाईं.

भगदड़ को लेकर आयोजन समिति से जुड़े महेशचंद्र ने आजतक को फोन पर हुई बातचीत में बताया कि हमने जिला प्रशासन से अनुमति लेकर कार्यक्रम करवाया था. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद थे, जब कार्यकम खत्म हुआ तब भगदड़ हुई. प्रशासन की कमजोरी से हादसा हुआ. कार्यक्रम खत्म होने के बाद कीचड़ में लोग एक के ऊपर एक गिरते रहे, कोई संभालने वाला नहीं था. मैं भंडारे का काम देख रहा था. यहां 13 साल बाद कार्यक्रम हुआ था. हमारे पास 3 घंटे की परमिशन थी. 1.30 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद भगदड़ मची. महेशचंद्र ने कहा कि प्रशासन को अनगिनत श्रद्धालुओं के आने की जानकारी दी गई थी. लेकिन यहां एंबुलेंस नहीं थी. उन्होंने कहा कि करीब 12 हजार सेवादार थे. 1 लाख श्रद्धालु थे. हमने कई स्तर पर पूरे इंतजाम किए थे. 

Advertisement

मानव मंगल मिलन समागम समिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. सिकंदराराऊ थाने के एसएचओ आशीष कुमार ने बताया कि भगदड़ भीड़भाड़ के कारण हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य करने के निर्देश दिए. 

गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुःखद हादसे से मन अत्यंत व्यथित है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने की शक्ति दें, स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Live TV

Advertisement
Advertisement