scorecardresearch
 

रात में घर आया, साथ बैठकर खाना खाया, फिर मासूम बहनों का रेत दिया गला... हाथरस में चचेरे भाई ने खेला खूनी खेल

हाथरस जिले में चचेरे भाई ने 2 नाबालिग बहनों की गला रेतकर हत्या कर दी. इतना ही उसने चचेरी बहनों के माता-पिता पर भी हमला कर दिया. गनीमत रही कि इस हमले में उनकी जान बच गई.

Advertisement
X
हाथरस के इसी घर में हुआ डबल मर्डर
हाथरस के इसी घर में हुआ डबल मर्डर

यूपी के हाथरस जिले में चचेरे भाई ने 2 नाबालिग बहनों की गला रेतकर हत्या कर दी. इतना ही उसने चचेरी बहनों के माता-पिता पर भी हमला कर दिया. गनीमत रही कि इस हमले में उनकी जान बच गई. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, वारदात के पीछे की असल वजह सामने नहीं आई है. पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. हत्यारोपी फरार है. 

Advertisement

हाथरस पुलिस ने गुरुवार को बताया कि यह भयावह घटना बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात सदर कोतवाली क्षेत्र के आशीर्वाद धाम कॉलोनी में स्थित एक घर में हुई. दो नाबालिग बहनों, जिनमें सबसे छोटी बहन की उम्र महज 6 साल है, की कथित तौर पर उनके चचेरे भाई विकास ने रात के अंधेरे में गला रेतकर हत्या कर दी. फिर बच्चियों की मां और बिस्तर पर पड़े पिता पर भी हमला कर दिया. उसने पूरे परिवार को खत्म करने का इरादा किया था.

एक बहन की उम्र 14, दूसरी की महज 6 साल

विकास ने अपनी दो चचेरी बहनों सृष्टि (14) और विधि (6) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी, जबकि उसके चाचा और चाची इस हमले में बच गए, लेकिन उन्हें गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

शुरुआती तौर पर हमले के पीछे पारिवारिक कलह वजह बताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने कहा कि वे अपराध के पीछे के मकसद की जांच कर रहे हैं. जिन बच्चियों की हत्या हुई है वो फतेहपुर जिले के मूल निवासी छोटेलाल गौतम की बेटियां थीं. 

मितई के जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में लेक्चरर छोटेलाल गौतम अपनी पत्नी वीरांगना उर्फ ​​गौरी और बेटियों के साथ आशीर्वाद धाम कॉलोनी में रह रहे थे. पुलिस के अनुसार, पैरालिसिस अटैक के कारण छोटेलाल पिछले एक साल से बिस्तर पर हैं. 

हाथरस के पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि छोटेलाल गौतम का भतीजा विकास 22 जनवरी की रात को एक साथी के साथ परिवार के घर पहुंचा. रात करीब 9 बजे, सभी ने साथ में खाना खाया और फिर सो गए. रात करीब 1:30 से 2 बजे के बीच विकास और उसके साथी ने धारदार हथियारों से परिवार पर हमला कर दिया, जिससे दोनों बेटियों की मौत हो गई. उन्होंने छोटेलाल गौतम और उनकी पत्नी को भी घायल कर दिया. 

गौरी के चिल्लाने पर हमलावर भाग गए. उसकी चीख सुनकर अन्य किराएदार और पड़ोसी इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी. घायल दंपति को जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया. वहीं, दोनों लड़कियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने कहा, "गौतम और उसकी पत्नी को चोटें आईं, लेकिन वे बच गए. गौरी के बयान के अनुसार, उनकी बेटियों के चचेरे भाई विकास ने हमला किया. मामले में संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. दंपति को अच्छे इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र में भेजा गया है."

एजेंसी इनपुट के साथ
Live TV

Advertisement
Advertisement