scorecardresearch
 

हाथरस भगदड़: पुलिस की चार्जशीट में सूरजपाल बाबा का नाम नहीं, हादसे में 121 लोगों ने गंवाई थी जान

Hathras Stampede Chargesheet: भगदड़ केस में पुलिस ने अपनी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है. हालांकि, इस चार्जशीट में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा उर्फ सूरजपाल का नाम नहीं है. मालूम हो कि सूरजपाल के सत्संग में ही भगदड़ मची थी, जिसमें 121 लोगों ने जान गंवाई थी.

Advertisement
X
हाथरस भगदड़ केस
हाथरस भगदड़ केस

यूपी के हाथरस में हुए भगदड़ केस में पुलिस ने अपनी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है. हालांकि, इस चार्जशीट में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा उर्फ सूरजपाल का नाम नहीं है. मालूम हो कि सूरजपाल के सत्संग में ही भगदड़ मची थी, जिसमें 121 लोगों ने जान गंवाई थी. ये हादसा जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र के मुगलढ़ी फुलरई में 2 जुलाई को हुआ था. 
   
पुलिस ने चार्जशीट में सत्संग का आयोजन करने वाली समिति के पदाधिकारी व अन्य को आरोपी बनाया है. 91 दिन की विवेचना के बाद कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इस चार्जशीट में नारायण साकार हरि उर्फ सूरजपाल बाबा का नाम नहीं है. 121 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने 3200 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- हाथरस में मौत की भगदड़, ऐसे लापरवाही लील गई 121 जिंदगियां... आखिर धार्मिक कार्यक्रमों में भीड़ क्यों हो जाती है बेकाबू?

पुलिस की चार्जशीट में आरोपी बनाए गए लोगों के नाम इस प्रकार हैं- देव प्रकाश मधुकर, मेघ सिंह, मुकेश कुमार, मंजू देवी, मंजू यादव, राम लड़ैते, उपेंद्र सिंह, संजू कुमार, राम प्रकाश शाक्य, दुर्वेश कुमार और दलवीर सिंह. फिलहाल, मंजू देवी और मंजू यादव को हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. कागजी कार्यवाही के बाद रिहाई होना बाकी है. 

आपको बता दें कि सिकंदराराऊ थाने में दर्ज इस मुकदमे की सीओ सिटी विवेचना कर रहे थे. सहायक विवेचक के रूप में सदर कोतवाल विजय कुमार सिंह को लगाया गया था. SIT ने भी मामले में 150 प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए थे. भगदड़ में मृतको के पीड़ित परिजनों के भी बयान दर्ज हुए थे. 

Advertisement

और पढ़ें- 'सूरजपाल पर कार्रवाई के बजाय उसे क्लीन चिट देने का प्रयास...', हाथरस भगदड़ कांड की SIT रिपोर्ट पर मायावती ने उठाए सवाल

गौरतलब हो कि भगदड़ हादसे के मामले में दर्ज FIR में भी नारायण साकार हरि भोले बाबा उर्फ सूरजपाल का नाम नहीं था. साकार हरि को छोड़ गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ ही चार्जशीट दी गई. इस दाखिल चार्जशीट पर 4 अक्टूबर को कोर्ट सुनवाई करेगा. 

मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर सहित अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, प्राण घातक हमला, गंभीर चोट पहुंचाने, बंधक बनाने, निषेधाज्ञा उल्लंघन और साक्ष्य छिपाने का केस दर्ज हुआ था.

और पढ़ें- कौन है बाबा सूरजपाल का राइट हैंड देवप्रकाश मधुकर, जो हादसे के बाद से है फरार?

सिकंदराराऊ क्षेत्र के मुगलढ़ी फुलरई में 2 जुलाई को साकार हरि उर्फ भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के सत्संग में भगदड़ मची थी. 80 हजार का बोलकर ढाई लाख लोगों की जुटाई गई थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement