हाथरस के सिंकदराराऊ में 2 जुलाई को सूरजपाल नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मची थी. इस हादसे में 123 लोगों की जान चली गई थी. हादसे के बाद सूरजपाल को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. बाबा नारायण साकार हरि इस वक्त कहां है, ये किसी पहेली से कम नहीं है, लेकिन बाबा के सत्संग के वीडियो दुनिया के सामने हैं, इन वीडियो में बाबा के साथ उनकी पत्नी नजर आती हैं, तमाम आश्रमों के अंदर लगी तस्वीरों में उनकी पत्नी दिखाई देंगी. वह कई समागमों में बाबा नारायण साकार हरि के साथ मंच पर नजर आती हैं.
अब आजतक ने सूरजपाल के करीबी रिश्तेदार मेवाराम से एक्सक्लूसिव बात की है. पहली बार सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि की पत्नी प्रेमवती के भाई मेवाराम ने बड़ा खुलासा किया है.
मेवाराम ने बताया कि बाबा अपने सेवादारों से लगातार संपर्क में हैं. वह अपने राजदारों से फोन पर बात कर रहे हैं, बाबा नारायण हरि कहीं भागे नहीं है, बल्कि अपने आश्रम में है. उन्होंने कहा कि बाबा नारायण को साजिश के तहत फंसाया गया है. बाबा की लोकेशन को गुप्त रखा जा रहा है.
आजतक ने मेवाराम से एटा से 40 किलोमीटर दूर गुहटिया खुर्द गांव में मुलाकात की. बाबा सूरजपाल की पत्नी प्रेमवती भी इसी गांव की रहने वाली हैं. मेवाराम ने बताया कि सूरजपाल ने मेरी बहन प्रेमवती से साल 1968 में शादी की थी. सूरजपाल की एक ही शादी हुई थी. जबकि तीन या चार शादियों वाली बात पूरी तरह से अफवाह है.
बाबा के साले मेवाराम की मानें तो हादसे की वजह पुलिस-प्रशासन की लापरवाही है. हालांकि मेवाराम के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं कि भगदड़ के बाद से ही बाबा अंडरग्राउंड क्यों हैं, क्यों बाबा सामने नहीं आ रहे, बाबा के दूसरे भक्तों की तरह ही मेवाराम भी नारायण साकार हरि का हर मुद्दे पर बचाव कर रहे हैं.