scorecardresearch
 
Advertisement

Hathras Stampede News Live: हाथरस हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित, 2 महीने में राज्य सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 जुलाई 2024, 10:19 PM IST

Hathras Stampede Live News: हाथरस में हुए हादसे में 121 लोगों की मौत हो गई. सत्संग समारोह में हुई भगदड़ के बीच इतनी बड़ी संख्या में हुई मौतों के बाद पुलिस एक्शन लेने की तैयारी में जुटी है. सत्संग वाले भोले बाबा के आश्रम भी पुलिस पहुंची थी, लेकिन वहां से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा.

Narayan Sakar hari Narayan Sakar hari

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 18 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. हादसे के बाद से ही नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा फरार है. पुलिस बाबा की  वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हाथरस का मुआयना किया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने सत्संग के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

10:19 PM (7 महीने पहले)

हाथरस हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित

Posted by :- Hemant Pathak

हाथरस हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित कर दिया गया है. हाईकोर्ट के सेवानिवृत जज ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में कमेटी गठित इसकी जांच करेगी. राज्यपाल के निर्देश पर कमेटी गठित की गई है. रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव और रिटायर्ड आईपीएस भावेश कुमार आयोग के सदस्य होंगे. बता दें कि आयोग 2 महीने में जांच कर राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. जांच में घटना के सारे पहलू शामिल किए जाएंगे, कमेटी का हेडक्वार्टर लखनऊ में रहेगा.
 

8:35 PM (7 महीने पहले)

हाथरस भगदड़ मामले में आया भोले बाबा का पहला बयान

Posted by :- Nuruddin

हाथरस भगदड़ मामले में भोले बाबा का पहला बयान सामने आया है. उसके वकील एपी सिंह ने बाबा के हवाले से बताया कि "वह पहले ही सत्संग से चले गए थे." बाबा ने कहा, "मैं 2 जुलाई को गांव फुलारी, सिकंदराराऊ, हाथरस आयोजित सत्संग से काफी समय पहले ही निकल चुका था."

7:16 PM (7 महीने पहले)

मुख्य आयोजक की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित

Posted by :- Hemant Pathak

हाथरस पुलिस सहयोगी आयोजकों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 4 लोगों से पूछताछ चल रही है. मुख्य आयोजक की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं. 
 

7:11 PM (7 महीने पहले)

'असामाजिक तत्वों ने मचाई भगदड़...' हाथरस हादसे पर भोले बाबा का पहला बयान आया सामने

Posted by :- Hemant Pathak

हाथरस में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग अब भी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं. इस बीच पहली बार घटना को लेकर भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि का बयान सामने आया है. भोले बाबा ने बयान जारी करते हुए घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है और दावा किया कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
 

Advertisement
6:47 PM (7 महीने पहले)

बाबा नारायण साकार हरि का आगरा का कार्यक्रम रद्द

Posted by :- Nuruddin

हाथरस हादसे के बाद बाबा का आगरा में होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. पुलिस ने कहा कि अब नए फॉर्मेट और नई शर्तों के आधार पर इजाजत लेनी होगी.

4:14 PM (7 महीने पहले)

हाथरस के पीड़ितों से मिले कांग्रेस नेता अजय राय

Posted by :- Hemant Pathak

कांग्रेस नेता अजय राय ने हाथरस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों को ढांढस बंधाया. 

 

4:06 PM (7 महीने पहले)

आलीशान बंगले से कम नहीं हैं 'भोले बाबा' का आश्रम

Posted by :- Hemant Pathak

सूरजपाल जाटव उर्फ भोले बाबा के मैनपुरी स्थित आश्रम की तस्वीरें सामने आई हैं. ये आश्रम किसी आलीशान बंगले से कम नहीं है. झक्क सफेद बिल्डिंग, एक बड़ा सा स्पेस जो कि चारों तरफ से फूल-पौधों से घिरा है. आश्रम के पीछे वाले हिस्से में पेड़ लगे हुए हैं.

 

3:57 PM (7 महीने पहले)

CM योगी ने कांस्टेबल से ली हाथरस हादसे की जानकारी

Posted by :- Hemant Pathak

हाथरस हादसे के वक्त एक महिला कांस्टेबल वहां मौजूद थी. सीएम योगी ने कांस्टेबल से भगदड़ की जानकारी ली. (इनपुट- राजेश सिंघल)

2:47 PM (7 महीने पहले)

आगरा जोन के ADG की अध्यक्षता में SIT गठित

Posted by :- akshay shrivastava

सीएम योगी ने कहा,'इस हादसे में 121 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है. यूपी के साथ साथ हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल थे. यूपी के 16 जिलों के लोगों की इस हादसे में मृत्यु हुई है. इस प्रकार के आयोजन में सेवादार प्रशासन को घुसने नहीं देते. सीएम योगी ने बताया कि आगरा जोन के ADG की अध्यक्षता में SIT गठित की गई है. यह जांच पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए. हादसे के कारणों, हादसे के जिम्मेदारों के लिए एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की न्यायिक जांच की जाएगी.'

Advertisement
2:41 PM (7 महीने पहले)

हाथरस हादसे की होगी न्यायिक जांच

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर कई अहम बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने न्यायिक जांच का ऐलान करते हुए कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के निर्देशन में एक कमेटी का गठन किया जा रहा है, जो मामले की जांच करेगी.

1:27 PM (7 महीने पहले)

सपा ने कार्रवाई को लेकर उठाए सवाल

Posted by :- akshay shrivastava

समाजवादी पार्टी ने हाथरस मामले को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा,'हाथरस मामले में एक बाबा दूसरे बाबा को बचा रहा है. केवल संस्था पर ही आरोप क्यों तय हुए हैं. FIR बाबा पर फिर क्यों नहीं हुई .

ये भी पढ़ें: 121 मौतें, 17 गुनहगार और बाबा फरार..., हाथरस भगदड़ कांड की जांच में अब तक क्या-क्या हुआ खुलासा

11:36 AM (7 महीने पहले)

मैं वहां पहुंचने वाला पहला व्यक्ति- इमरान मसूद

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का कहना है कि वह कल घटनास्थल पर गए थे. उन्होंने कहा,'मैं वहां पहुंचने वाला पहला व्यक्ति था. दृश्य भयावह थे. कोई भी अपने परिवार या अपने शवों को नहीं ढूंढ पाया. लोग डरे हुए हैं. मैं घटना के बारे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को रिपोर्ट दूंगा.'

11:32 AM (7 महीने पहले)

हाथरस पहुंचे सीएम योगी, घायलों से की मुलाकात

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंच चुके हैं. सीएम योगी ने हाथरस पहुंचकर हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की है.

 

11:00 AM (7 महीने पहले)

इलाहाबाद हाई कोर्ट में दाखिल की गई याचिका

Posted by :- akshay shrivastava

हाथरस हादसे को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र याचिका भेजी गई. हादसे की सीबीआई जांच कराने को लेकर भेजी यह याचिका भेजी गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने चीफ जस्टिस के नाम लेटर पिटीशन भेजी. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. CBI से या न्यायिक जांच के साथ स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी से जांच कराने की मांग की जा रही है. लेटर में प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, हाथरस कमिश्नर, डीएम, एसएसपी हाथरस और फुलराई विलेज के एसएचओ को पार्टी बनाया गया है. अधिवक्ता गौरव ने प्रयागराज में लगने वाले 2025 महाकुंभ को लेकर भी चिंता जताई है. हाथरस हादसे के बाद महाकुंभ में लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है.

Advertisement
9:26 AM (7 महीने पहले)

हाथरस हादसे पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची याचिका

Posted by :- akshay shrivastava

यूपी के हाथरस में हुई भगदड़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. याचिका में 5 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी से सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में जांच कराने की गुहार लगाई गई है. याचिकाकर्ता आज शीघ्र सुनवाई का आग्रह कर सकते हैं. इस घटना पर यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट की मांग की गई है. यानी अब तक किए गए उपायों और भविष्य में बरते जाने वाले एहतियातों की जानकारी देने की बात कही गई है.

याचिका में घटना के लिए जिम्मेदार लोगों और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने का आदेश देने का आग्रह भी किया गया है. याचिका में ऐसे समारोह के आयोजनों के लिए एक गाइडलाइन बनाने की अपील की गई है.

सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने दाखिल की है. इस याचिका में 1954 से अब तक धार्मिक आयोजनों में मची भगदड़ और उसमें हताहत हुए लोगों की जानकारी देते हुए 15 बड़ी घटनाओं का हवाला दिया गया है. 1954 के कुंभ मेले मची भगदड़ से ये सूची शुरू है और 2023 में मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में बावड़ी की दीवार धंसने से हुई भगदड़ की घटना तक का जिक्र है.

9:08 AM (7 महीने पहले)

हाथरस पहुंचेंगे सीएम योगी, घायलों से कर सकते हैं मुलाकात

Posted by :- akshay shrivastava

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10:40 बजे आगरा एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से सीएम योगी हेलिकॉप्टर के जरिये हाथरस पहुंचेंगे. हाथरस पहुंचने के बाद वह उच्च अधिकारियों से मिलकर हालात का जायजा लेंगे. सीएम घायलों से भी मुलाकात कर सकते हैं.

(इनपुट: कुमार अभिषेक)

ये भी पढ़ें: जो गिरा फिर नहीं उठा और ऊपर से गुजरते गए लोग, चली गई 121 की जान

9:03 AM (7 महीने पहले)

एक के ऊपर एक गिरते गए लोग

Posted by :- akshay shrivastava

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को हुए सत्संग में करीब 1 से डेढ़ लाख लोग (भक्त) शामिल हुए थे. करीब 50 से 60 बीघा खेत में पंडाल लगाया गया था. सत्संग खत्म होने के बाद लोग अचानक बाहर की ओर निकले, लेकिन एग्जिट गेट बेहद संकरा था और रास्ते में नाला था. आसपास कीचड़ थी. इसी दौरान भगदड़ मची और लोग एक के ऊपर एक नाले में गिर गए और वहां करीब डेढ़-2 घंटे तक दबे रहे.

8:17 AM (7 महीने पहले)

पुलिसवाले से 'भोले बाबा' तक का सफर

Posted by :- akshay shrivastava

 

8:09 AM (7 महीने पहले)

आयोजकों को ही संभालनी थी अंदर की व्यवस्था

Posted by :- akshay shrivastava

बता दें कि भगदड़ मंगलवार दोपहर करीब 3.30 बजे हुई, जब भोले बाबा कार्यक्रम स्थल से निकल रहे थे. जिला मजिस्ट्रेट आशीष कुमार ने बताया कि यह एक निजी समारोह था, जिसके लिए उप-विभागीय मजिस्ट्रेट ने अनुमति दी थी. स्थानीय प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल के बाहर सुरक्षा प्रदान की, जबकि आंतरिक व्यवस्था आयोजकों को देखनी थी.

ये भी पढ़ें: हाथरस का सत्संग ग्राउंड बना 'श्मशान', भगदड़ में 116 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?

 

Advertisement
8:04 AM (7 महीने पहले)

मरने वाले 121 लोगों में से 108 महिलाएं, 7 बच्चे भी शामिल

Posted by :- akshay shrivastava

मुख्य सचिव ने बताया कि मृतकों की संख्या 121 है. जिनमें 108 महिलाएं और 7 बच्चे हैं. हादसे में मरने वाले लोग उस भीड़ का हिस्सा थे, जो धार्मिक उपदेशक देने वाले भोले बाबा के सत्संग के लिए सिकंदराराऊ क्षेत्र के फुलराई गांव में इकट्ठा हुई थी.

ये भी पढ़ें: भीड़ और कीचड़ के बीच बाबा का दरबार और लाशों का अंबार... सत्संग के बाद बचे लोगों ने सुनाई दर्दनाक हादसे की कहानी

8:01 AM (7 महीने पहले)

सीएम योगी बोले- जिम्मेदारों को मिलेगी उचित सजा

Posted by :- akshay shrivastava

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हाथरस जा सकते हैं. उनका कहना है कि सरकार इस घटना की तह तक जाएगी और साजिशकर्ताओं और जिम्मेदार लोगों को उचित सजा देगी. राज्य सरकार इस पूरी घटना की जांच कर रही है. 

 

7:43 AM (7 महीने पहले)

घटनास्थल पर फॉरेंसिक यूनिट पहुंची

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश के हाथरस में घटनास्थल पर फॉरेंसिक यूनिट और डॉग स्क्वायड मौजूद हैं. यहां कल भगदड़ मच गई थी, जिसमें 116 लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: सिल्लियों पर रखे शव, पोस्टमार्टम का इंतजार और अपनों को खोजती बेबस आंखें

 

7:41 AM (7 महीने पहले)

भेजी गईं PAC की तीन कंपनियां

Posted by :- akshay shrivastava

हाथरस में हुई भगदड़ के बाद घटनास्थल पर पीएसी के तीन कमांडेंट पहुंच चुके हैं. आगरा, एटा, अलीगढ़ से पीएसी कंपनियां हाथरस पहुंचीं हैं. NDRF और SDRF की 2 कंपनियां भी मौके पर हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात है.

ये भी पढ़ें: हाथरस भगदड़ के बाद 'भोले बाबा' फरार, मैनपुरी आश्रम से खाली हाथ लौटी पुलिस

(इनपुट: हिमांशु मिश्रा)

Advertisement
Advertisement