scorecardresearch
 

मां की तस्वीर निहारता बेटा, आंखों में आंसू लिए बेबस पति... जेहन में आज भी ताजा हैं हाथरस भगदड़ के जख्म!

UP News: 2 जुलाई 2024 की वो दर्दनाक शाम, जब हाथरस में भगदड़ मची और कई परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं. औरैया के बिसलपुर गांव की सुशीला देवी भी उसी हादसे का शिकार बन गईं. अब उनका बेटा और पति दीवार पर टंगी तस्वीर में उन्हें निहारते रहते हैं. हाथरस के भगदड़ में ऐसे कई परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था.

Advertisement
X
हाथरस भगदड़ में सुशीला देवी की हो गई थी मौत. (Screengrab)
हाथरस भगदड़ में सुशीला देवी की हो गई थी मौत. (Screengrab)

समय बीतने के साथ भी कुछ घाव ऐसे होते हैं, जो कभी भरते नहीं. औरैया के अजीतमल ब्लॉक के बिसलपुर गांव में आज भी एक घर में मातम पसरा हुआ है. घर के एक कोने में बेटे अरुण कुमार की आंखें अपनी मां की तस्वीर पर टिकी हैं, मानो वह उम्मीद कर रहे हों कि मां एक बार फिर उन्हें पुकारेंगी. वहीं, दूसरी ओर मनीराम अपनी पत्नी की यादों में खोए हुए हैं.

Advertisement

दरअसल, 2 जुलाई 2024 को हाथरस में नारायण साकार हरि के प्रवचन कार्यक्रम में जो भगदड़ मची, उसने कई लोगों की जिंदगी छीन ली. इसी भगदड़ में बिसलपुर की सुशीला देवी की भी दर्दनाक मौत हो गई थी. सुशीला देवी पिछले दस साल से इस संस्था से जुड़ी थीं. एक साधारण गृहणी होते हुए उनका झुकाव अध्यात्म की ओर था. वे कार्यक्रम में शामिल होने हाथरस गई थीं, लेकिन वापस नहीं लौट पाईं.

मां की तस्वीर निहारता बेटा, आंखों में आंसू लिए बेबस पति... आज भी ताजा हैं हाथरस भगदड़ के जख्म!

भगदड़ के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की. अब इस मामले में बाबा को क्लीन चिट दे दी गई है. सुशीला देवी के परिवार के लोगों से बात करने जब ‘आजतक’ की टीम उनके घर पहुंची तो पति मनीराम की आंखें नम थीं. उन्होंने गहरी सांस लेते हुए कहा कि अब कुछ बचा नहीं… हम किसी पर कोई आरोप नहीं लगा रहे, हमारा इंसान तो चला ही गया. यह कहते हुए उनकी आवाज लड़खड़ा गई और आंखों से आंसू छलक पड़े.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हाथरस भगदड़ में 121 मौतों पर भोले बाबा को क्लीन चिट, न्यायिक आयोग ने पुलिस और आयोजकों को बताया जिम्मेदार

सुशीला देवी का बेटा अरुण कुमार अपनी मां की तस्वीर को अपलक निहारता रहा. उसके चेहरे पर दर्द साफ झलक रहा था. उसने रुंधे गले से कहा कि हम अनाथ हो गए, मां की कमी बहुत खलती है. इस दुनिया में अब कुछ भी पहले जैसा नहीं रहा. हमारा इंसान चला गया, हम किसी पर कोई आरोप नहीं लगा रहे, जो होना था वह हो गया.

परिवार अब भी उस काली रात को नहीं भूल पाया जब सुशीला देवी की मौत की खबर आई थी. पूरे गांव में मातम पसर गया था. सुशीला देवी को जानने वाले सभी लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. सरकार और प्रशासन भले ही आगे बढ़ चुका हो, लेकिन उन परिवारों का दर्द अभी भी वैसा ही है, जिनके अपनों ने इस भगदड़ में अपनी जान गंवा दी.

Live TV

Advertisement
Advertisement