उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर एक हादसा हो गया, जिसमें 19 साल के युवक की जान चली गई. दरअसल, युवक अपनी दुकान की छत पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए चढ़ा था, तभी वो ऊपर से गुजर रहे बिजली की लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगते ही वो छत से नीचे गिर पड़ा. आसपास मौजूद लोग उसे लेकर अस्पताल लेकर भागे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
मामला हाथरस के सिकंदराराऊ कस्बे का है, जहां सुहेल अपनी दुकान की छत पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए चढ़ा था. उसी छत के पास से हाइटेंशन लाइन गुजरती है. झंडा लगाते समय सुहेल इस हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करंट का झटका लगते ही सुहेल छत से जमीन पर आ गिरा.
जैसे ही लोगों ने मंजर देखा उनके होश उड़ गए. फौरन सुहेल को लेकर नजदीकी अस्पताल भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुहेल की मौत खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के खिजरगंज निवासी सुहेल (पुत्र नईम) की नगर पालिका के पास दुकान है. 'हर घर तिरंगा' अभियान से प्रेरित होकर सुहेल भी अपनी दुकान की छत पर झंडा लगाने के लिए चढ़ा था, जहां से हाइटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही थी. जिसके करंट की चपेट में सुहेल आ गया और छत से नीचे गिर पड़ा. परिजन और पड़ोसी दुकानदार उसे तत्काल अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के द्वारा विद्युत लाइन को लेकर नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
गौरतलब हो कि दो दिन पहले हाथरस के ही मोहल्ला लाला का नगला के निकट बिजली के पोल में आ रहे करंट की चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गई थी. वहीं दूसरे की हालत गंभीर थी. उसका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.