उत्तर प्रदेश के हाथरस में हसायन विकास खंड के विद्यालय में तैनात दो शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर आपस में भिड़ गए. दोनों शिक्षकों के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम गठित की है. उनका कहना है कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो 28 अगस्त का बताया जा रहा है. हसायन क्षेत्र के रति के नगला में दो शिक्षक आपस में शराब पीकर लड़ रहे थे और गाली-गलौज कर रहे थे. दोनों शिक्षक हसायन के कुल्लूपुर प्रेम नगर विद्यालय में तैनात हैं. मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस मामले का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इस मामले को यूजर शर्मनाक बता रहे हैं.
वायरल वीडियो को लेकर क्या बोले बेसिक शिक्षा अधिकारी?
इस मामले को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता का कहना है कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक आपस में गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर रहे हैं. ये दोनों हसायन ब्लॉक के गांव कालूपुर के बताए जा रहे हैं. नोटिस भेज दिया है. खंड शिक्षा अधिकारी की निगरानी में एक टीम गठित की है, जो इस मामले की जांच करेगी. यदि ये दोनों शिक्षक पाए जाते हैं तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो एक मैसेज भी होगा. आपकी जिम्मेदारी है कि आप शिक्षक के तौर पर शिक्षा का आधार बेहतर रखें. जो जमीन स्तर पर दिखना चाहिए.