scorecardresearch
 

गर्मी का कहर! चलती ट्रेन में बिगड़ी लोको पायलट की तबीयत, हुआ बेहोश, ढाई घंटे महोबा स्टेशन पर खड़ी रही मालगाड़ी

हीट वेव के कारण मालगाड़ी के लोको पायलट की तबीयत बिगड़ गई. क्योंकि, इंजन के अंदर 55 डिग्री के करीब तापमान पहुंच गया था. लगातार 9 घंटे की ड्यूटी के कारण लोको पायलट को उल्टी और चक्कर आने लगे. जिसके चलते वह अचेत होकर गिर पड़ा. 

Advertisement
X
लोको पायलट की तबीयत बिगड़ी
लोको पायलट की तबीयत बिगड़ी

यूपी के महोबा जिले में तापमान 47 डिग्री को पार कर गया है. गर्मी के चलते लोगों का घर से निकलना मुहाल हो गया है. इस बीच हीट वेव के कारण मालगाड़ी के लोको पायलट की तबीयत बिगड़ गई. क्योंकि, इंजन के अंदर 55 डिग्री के करीब तापमान पहुंच गया था. ऊपर से उसी में लगातार 9 घंटे की ड्यूटी के कारण लोको पायलट को उल्टी और चक्कर आने लगे. जिसके चलते वह अचेत होकर गिर पड़ा. 

Advertisement

सूचना मिलते ही फौरन मौके पर एम्बुलेंस बुलाई गई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लोको पायलट की अचानक तबीयत बिगड़ने से महोबा स्टेशन पर मालगाड़ी करीब ढाई घंटे तक खड़ी रही. दूसरे लोको पायलट के आने के बाद मालगाड़ी को महोबा से बांदा के लिए रवाना किया जा सका. 

गौरतलब है कि बुंदेलखंड के महोबा जिले में मौसम विभाग पहले से ही हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है. जिसका असर आम जनजीवन पर देखने को मिल रहा है. महोबा जिले में तापमान लगभग 48 डिग्री पहुंचने से झुलसा देने वाली तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है. इस बीच झांसी से चलकर बांदा जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट की हालत भी भीषण गर्मी के कारण बिगड़ गई.  

बताया जाता है कि मालगाड़ी के इंजन का तापमान बढ़कर लगभग 55 डिग्री पहुंच गया था. साथी पायलट गगन सैनी ने बताया कि गर्मी से बचाव के लिए वह लगभग 10 लीटर पानी पी चुके थे लेकिन गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही थी और यही वजह है कि लोको पायलट विनोद कुमार महोबा पहुंचने से पहले गर्मी को सहन नहीं कर पाए और उनकी हालत खराब होने लगी. 

Advertisement

महोबा से पहले कुलपहाड़ स्टेशन में अचानक तबीयत बिगड़ते देख मालगाड़ी को खड़ा कर दिया. लोको पायलट विनोद कुमार की बिगड़ती स्थिति की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी, जिस पर अधिकारियों ने मालगाड़ी को कैसे भी महोबा रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने की बात कही. ऐसे में चक्कर आने के बावजूद भी मालगाड़ी महोबा स्टेशन लेकर पहुंचा. 

आरोप है कि उच्च अधिकारियों द्वारा 11 घंटे के मेमो के तहत काम करने का दबाव बनाया और आगे गाड़ी ले जाने के लिए कहा गया. मगर लोको पायलट की हालत खराब थी, इसलिए वह मालगाड़ी को बंद करके नीचे उतर गए और और उल्टी करते हुए अचेत हो गए. जिस पर साथी कर्मी ने तत्काल उच्च अधिकारियों से बताते हुए एम्बुलेंस को सूचित किया. एम्बुलेंस की मदद से महोबा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बीमार लोको पायलट को भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. 

इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद डॉ विष्णु बताते हैं कि लोको पायलट को भर्ती कराया गया है जो अधिक गर्मी के चलते उल्टी और चक्कर से अचेत हो गया था. उस पर हीट वेव का असर देखने को मिला है. भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. स्थिति खतरे से बाहर है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement