scorecardresearch
 

'मॉब लिंचिंग में नहीं लूटपाट कर भागने के दौरान हुई थी मौत', आरोपी की मां ने 8 लोगों पर दर्ज कराई FIR

सर्किल ऑफिसर राकेश कुमार सिसोदिया ने कहा, हाल ही में सामने आए कुछ तथ्यों के मद्देनजर सात नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, मृतक के परिवार द्वारा करीब दो हफ्ते पहले दर्ज कराई गई शिकायत में दावा किया गया था कि फरीद काम से घर लौट रहा था, तभी चोरी के शक में कुछ स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चोरी के संदेह में भीड़ द्वारा मारे गए शख्स के साथ आठ लोगों पर डकैती के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मॉब लिंचिंग मामले में एक आरोपी की मां की शिकायत के बाद यह मामला दर्ज किया गया है. 18 जून की रात को मामू भांजा इलाके में मोहम्मद फरीद (35) की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. 

Advertisement

इसके बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था. इस मामले में सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया था और छह को गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को लिंचिंग मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों में से एक राहुल की मां लक्ष्मी मित्तल ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर डकैती के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में मॉब लिंचिंग के बाद तनाव, पुलिस के साथ PAC-RAF तैनात; औरंगजेब के पोस्टमार्टम में हुआ ये खुलासा

'लूटने से पहले उनसे छेड़छाड़ करने की कोशिश की'

मित्तल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 18 जून की रात को मोहम्मद फरीद उर्फ ​​औरंगजेब उनके घर में घुस आया और कीमती सामान लूटने से पहले उनसे छेड़छाड़ करने की कोशिश की. उसने दावा किया कि जब उसके परिवार के सदस्यों ने फरीद का पीछा किया, तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीढ़ियों से गिर गया. बाद में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई.

Advertisement

'8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज'

आरोपी की मां ने फरीद के अलावा उसने अपनी शिकायत में सलमान, मोहम्मद जकी और छह अन्य का भी नाम लिया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतक और अन्य आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 395 (डकैती) के तहत मामला दर्ज किया है.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

सर्किल ऑफिसर राकेश कुमार सिसोदिया ने कहा, हाल ही में सामने आए कुछ तथ्यों के मद्देनजर सात नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, मृतक के परिवार द्वारा करीब दो हफ्ते पहले दर्ज कराई गई शिकायत में दावा किया गया था कि फरीद काम से घर लौट रहा था, तभी चोरी के शक में कुछ स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी.

पुलिस अधीक्षक एम शेखर पाठक ने कहा था कि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तो फरीद गंभीर रूप से घायल हो चुका था. उसे मलखान सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement