पाकिस्तान के कराची से चलकर नोएडा के रबूपुरा पहुंची सीमा हैदर (Seema Haider) भारत और पाकिस्तान की मीडिया में छाई हुई है. दरअसल, सीमा ने कोरोना काल में मोबाइल पर PUBG गेम डाउनलोड किया था. इसके बाद इस ऑनलाइन वारगेम से नोएडा के सचिन से संपर्क हो गया. दोनों गेमिंग के दौरान बातें करने लगे और फिर मोबाइल नंबर एक्सचेंज किया.
धीरे-धीरे प्यार हो गया और सीमा चार बच्चों को लेकर अवैध तरीके से वाया नेपाल भारत आ गई. सीमा और सचिन को लेकर कई वीडियो सामने आ रहे हैं. कई तरह के मीम्स भी बन रहे हैं.
एक इंटरव्यू के वीडियो में सीमा हैदर सचिन के साथ रिलेशन को लेकर कहती हैं कि जब उन दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज कर लिया तो फिर वॉयस कॉल और वीडियो कॉल (Video Call) पर बात करने लगे. सीमा सचिन के साथ वीडियो कॉल को लेकर कहती हैं कि ये मुझे भारत दिखाते थे, और मैं इनको पाकिस्तान. तब फ्रेंड थे हम लोग. ये खुश होते थे मैं पाकिस्तान देख रहा हूं और मैं खुश होती थी कि मैं भारत देख रही हूं.
टिकट के लिए पैसे जुटाने के लिए करनी पड़ी मशक्कत
सीमा ने बताया कि बीते मार्च में सचिन से मिलने नेपाल गई तो उसके बाद मई में फिर बच्चों को लेकर आने का फैसला किया. टिकट के लिए पैसे पूरे नहीं हो पा रहे थे, तो उसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
यह भी पढ़ेंः 'हिंदू बन गई हूं... पाकिस्तान भेजा तो मुझे मार देंगे', मुल्क भेजने के नाम पर फफक पड़ती है सीमा हैदर
इसके बाद सोचा कि अगर नसीब में होगा तो हम मिलेंगे, वरना बस रहने दो, फिर मुझे सस्ती टिकट मिल गई. सचिन ने कहा कि मैंने सीमा से खुद कहा था कि बच्चों को लेकर आ जाओ. छोटे-छोटे बच्चे हैं, वहां कैसे रहेंगे.
सीमा नेपाल से कैसे आई भारत?
सीमा ने बताया कि इंडिया आने के लिए पंद्रह हजार नेपाली में तीन टिकट हुई थीं. टिकट मिलने के बाद मैं बहुत खुश हो गई. फिर सचिन का नाम लिखवाया, अपना नाम लिखवाया, बच्चों के जो इंडियन नाम रखे थे, वो लिखवाए. नेपाल बॉर्डर पर कोई पूछताछ नहीं हुई, इस सवाल के जवाब में सीमा ने कहा कि इंडियन ऑफिसर आए थे, उन्होंने पूछताछ की थी. उन्होंने पूछा कि कहां से हो तो मैंने बता दिया कि ससुराल जा रही हूं. ससुराल आकर कैसा लगा? इसके जवाब में सीमा ने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा.
सीमा ने बताया- हिंदी बोलना कैसे सीखा
सीमा ने कहा कि सचिन से हिंदी बोलनी सीखी है. हमारे यहां मैं तेनालीराम सीरियल देखती थी, उसमें शुद्ध हिंदी बोली जाती है, वहीं हिंदी फिल्में भी देखती हूं. बजरंगी भाईजान फिल्म देखी थी. सीमा ने कहा कि योगी जी से रिक्वेस्ट है कि मुझे यहां रहने दिया जाए. यहां की नागरिकता मिल जाए. मैं वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती.
गुलाम हैदर की अपील पर सीमा ने कहा- वे ड्रामा कर रहे
सऊदी अरब से गुलाम हैदर ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें अपील की है कि हमारी बेगम को वापस वापस पाकिस्तान भेजा जाए. उस वीडिओ से सवाल पर क्या कहना चाहेंगी? इस पर सीमा ने कहा कि मैं बिल्कुल भी नहीं जाना चाहूंगी, वो दिखावा कर रहा है. वो ड्रामा कर रहे. वहां जो मेरे साथ होगा, वो मुझे भी नहीं पता. अगर पाकिस्तान चली गई तो वहां पत्थरों से मारेंगे.
'मेरे मम्मी-पापा नहीं हैं, मुझे वहां धमकी दी जाती थी'
वहीं सचिन ने कहा कि मोदी जी और योगी जी से मेरा निवेदन है कि हम दोनों को साथ रहने की इजाजत दे दें. हमारे घर वाले भी रखने के लिए तैयार हैं. वहीं सीमा ने कहा कि मेरे पापा मम्मी नहीं हैं. बड़ी बहन की शादी हो गई. छोटी बहन और भैया की भी शादी हो जाएगी तो वे अपनी जिंदगी में खुश रहेंगे. मैं वहां बेइज्जत होती रहती. मेरे साथ बहुत बुरा होता, धमकी दी जाती थी.