उत्तर प्रदेश के हाथरस में बस और वैन गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिससे 2 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भेज दिया. जहां पर उनका इलाज जारी है. वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह घटना आगरा और अलीगढ़ को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-93 पर कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में हुई. क्षेत्राधिकारी (सीओ) रामप्रवेश राय ने बताया, सोमवार को एक वैन और सामने से आ रही बस के बीच टक्कर होने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. मृतकों की पहचान उषा (55) और विमल (35) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- हाथरस में बड़ा बस हादसा, 17 की मौत और 18 घायल, तेरहवीं से लौट रहे थे लोग
सड़क हादसे में एक महिला समेत पांच लोग घायल
ये अलीगढ़ के रामापुर गांव में एक समारोह से वापस आगरा जा रहे थे. उन्होंने बताया कि एक महिला समेत पांच घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बस में छात्र सवार थे, जिन्हें टक्कर के कारण झटका लगा. उन्होंने बताया कि हादसे की वजह से जोगिया गांव के पास जाम लग गया, लेकिन बाद में स्थिति पर काबू पा लिया गया और यातायात सामान्य हो गया.
ये भी पढ़ें- उन्नाव के बाद हाथरस में भीषण हादसा, बस-कैंटर की टक्कर में दो की मौत, 15 से ज्यादा यात्री घायल