scorecardresearch
 

हाय रे गर्मी! यूपी से बिहार तक 48 डिग्री का टॉर्चर, हीट स्ट्रोक की चपेट में आए 7 लोगों की मौत

बुंदेलखंड का महोबा जिला भीषण तपिश और हीटवेव के प्रकोप से जूझ रहा है. ज़िले में तापमान बढ़कर 48 डिग्री के पास पहुंच गया है. जिसका असर आम जनजीवन पर देखने को मिल रहा है. 24 घंटे में बुधवार को ट्रक ड्राइवर, भिक्षाटन करने वाला साधु और एक वृद्ध सहित 6 लोगों की हीट स्ट्रोक के चलते मौत हो गई.

Advertisement
X
Heat Wave in North India
Heat Wave in North India

उत्तर प्रदेश, राजस्थान से बिहार तक उत्तर भारत के सभी राज्य भीषण हीटवेव की चपेट में हैं. प्रयागराज, लखनऊ, अलीगढ़, आगरा, कानपुर, महोबा समेत तमाम इलाकों में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है. यूपी के महोबा समेत अन्य शहरों में 48 डिग्री तापमान ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. बुधवार को बीते 24 घंटों में हीट स्ट्रोक की चपेट में आए 6 लोगों की जान चली गई है. 

Advertisement

महोबा में हीट स्ट्रोक के शिकार 6 लोगों की मौत

बुंदेलखंड का महोबा जिला भीषण तपिश और हीटवेव के प्रकोप से जूझ रहा है. ज़िले में तापमान बढ़कर 48 डिग्री के पास पहुंच गया है. जिसका असर आम जनजीवन पर देखने को मिल रहा है. 24 घंटे में बुधवार को ट्रक ड्राइवर, भिक्षाटन करने वाला साधु और एक वृद्ध सहित 6 लोगों की हीट स्ट्रोक के चलते मौत हो गई. वहीं, ज़िला अस्पताल में हीट स्ट्रोक का शिकार हुए 20 से अधिक मरीजों को जिला अस्पताल के कोल्डवार्ड में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा प्राइवेट क्लीनिक में भी बड़ी संख्या में मरीज भर्ती हैं. 

झुलसाती गर्मी में राहत की खबर, दो दिन पहले केरल में हुई मॉनसून की एंट्री, कई इलाकों में झमाझम बारिश
 

महोबा में लगातार तीन दिनों से बढ़ती गर्मी ने लोगों को घरों के अंदर कैद रहने पर मजबूर कर दिया है. जिले के विभिन्न इलाकों में हीटवेव के चलते 24 घंटों में 6 लोगों की मौत हो गई. जिले के पचपहरा निवासी 60 वर्षीय पलटू सदर तहसील में किसी कार्य के लिए आया था जहां हीटवेव की चपेट में आकर वह बेहोश हो गया. पास खड़े लोग उसे उठाकर ज़िला अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

वहीं, मुख्यालय के आल्हा चौक इलाके में एक साधू खड़े-खड़े गिर गया. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता उसने दम तोड़ दिया. हीट स्ट्रोक का सबसे ज्यादा असर वृद्धों पर दिखाई दे रहा है. जिला अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में भर्ती लोगों में उल्टी-दस्त और बुखार की समस्या देखने को मिल रही है. लोग इस भीषण गर्मी से बचने के लिए जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. भीषण गर्मी के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. 

मॉनसून से पहले MCD अलर्ट! नालों की सफाई, जलजमाव पर रोक के लिए कंट्रोल रूम, ये है पूरा एक्शन प्लान
 

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के डॉक्टर पवन अग्रवाल की मानें तो ओपीडी सहित इमरजेंसी वार्ड में 24 घंटों में हीट स्ट्रोक के 20 मरीज भर्ती कराए गए. उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील भी की है.

रोहतास में गर्मी से दरोगा की मौत, चुनाव में थी ड्यूटी
रोहतास में बुधवार को तापमान 47 डिग्री से भी ऊपर चला गया था. भीषण गर्मी के बीच लू लगने से एक दरोगा की मौत हो गई. मृतक देवनाथ राम भोजपुर जिला के नवादा थाना क्षेत्र के निवासी थे. वर्तमान में नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना में पदस्थापित थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement