scorecardresearch
 

हीटवेव से जूझ रहे यूपी-बिहार में कब होगी बारिश? साइक्लोन बिपरजॉय के असर से मौसम बदलने का अलर्ट

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के मुख्य साइंटिस्ट मोहम्मद दानिश ने जानकारी दी कि अगले 2 दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीटवेव का कहर जारी रहेगा. लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. IMD के मुताबिक, लखनऊ में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. साथ ही धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है.

Advertisement
X
Heat wave in Uttar Pradesh
Heat wave in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश और बिहार पर गर्मी की प्रचंड मार पड़ रही है. साथ ही हीटवेव जानलेवा बनकर सामने आई है. यूपी-बिहार में भीषण गर्मी से मौत का आकंड़ा 100 के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग (IMD) ने अभी 24 घंटे के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में मॉनसून की बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को अभी गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के प्रकोप से लोग बेहाल और परेशान हैं. हालांकि, अगले दो दिन में हीट स्ट्रोक से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिन में तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है. इसके साथ ही लोगों को हीटवेव से भी राहत मिलेगी. 

UP से बिहार तक हीट वेव का कहर, बलिया में 57 तो बिहार में 44 ने तोड़ा दम, 5 राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट
 

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के मुख्य साइंटिस्ट मोहम्मद दानिश ने जानकारी दी कि अगले 2 दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीटवेव का कहर जारी रहेगा. जिसके लिए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है. लेकिन अगले 2 दिन के बाद धीरे-धीरे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, लखनऊ में आज (सोमवार), 19 जून को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. साथ ही धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है. वहीं, तापमान की बात करें तो लखनऊ में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Advertisement

दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बारिश ने गर्मी से दी राहत, जानें पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
 

लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?

UP IMD Weather Upadtes

उन्होंने यह भी बताया कि अगले 3 दिन के बाद बिहार में मॉनसून दस्तक देगा. जिससे बाद ही उत्तर प्रदेश की ओर मॉनसून के आगे बढ़ने की उम्मीद है. वैज्ञानिक दानिश ने कहा कि राजस्थान में चक्रवात बिपरजॉय सक्रिय है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से सटे जिलों में बिपरजॉय का इफेक्ट देखा जा रहा है. जिसमें तेज हवाओं के साथ गरज और बारिश होने की संभावना आज भी बनी हुई है. वहीं, उत्तर प्रदेश के झांसी, हमीरपुर और ललितपुर में भारी वर्षा की संभावना है.

अपने शहर का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें...

22 जून के बाद ही होगी प्री मॉनसून बारिश!
राजधानी लखनऊ में 22 जून से बारिश जैसी स्थिति बनने का अनुमान जताया गया है. 22 जून के बाद ही यूपी में प्री मॉनसून बारिश हो सकती है. हालांकि, बिजरपॉय तूफान के असर से प्रदेश में बादलों की आवाजाही देखी जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement