उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, सूरज की तपिश ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. भीषण गर्मी से इंसान से लेकर पशु-पक्षी तक बेहाल हैं. बांदा जिला प्रशासन के साथ- साथ मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया है. बढ़ते तापमान से रिकार्ड टूट रहे हैं, आलम यह है कि गर्मी के कारण गाड़ियों में आग लग जा रही है, पक्षी पेड़ों से गिरकर मर रहे हैं. भीषण गर्मी में गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक लोगों ने आवाजाही बेहद कम है.
CMS डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है, पिछले दिनों 49 डिग्री तक तापमान पहुंच गया था. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जरूरत न हो तो बाहर न निकलें. इस भीषण गर्मी में खाली पेट बिल्कुल न रहें, बचा हुआ खाना और तली हुई चीजों का सेवन न करें. सुबह शाम दोनो टाइम कोशिश करें कि ताजा भोजन करें और ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं.
बुंदेलखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी
गर्मी बढ़ने से डायरिया के मरीज बढ़ गए हैं, बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं, इसलिए बुखार या दस्त लगने पर लापरवाही न करें. तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आएं. घरेलू उपचार बिल्कुल न करें. हमने अपने अस्पताल में कार्डियो और इमरजेंसी के लिए बेड्स तैयार किए हैं, टीम भी एक्टिव हैं और एक कोल्ड रूम भी बनाया है.
मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया
ADM राजेश कुमार ने जिले वासियों से अपील की है कि इस भीषण गर्मी में बढ़ते तापमान और लू के प्रकोप से बचें. पानी का सेवन लगातार करते रहें और प्रयास करें दोपहर के समय घर से बाहर न निकले. खासकर बच्चे और बुजुर्गों में लू का प्रकोप नुकसानदायक है. हमने अस्पताल को भी अलर्ट किया है, इसके अलावा नगरपालिका को निर्देश दिए हैं कि जगह जगह ठंडे पानी की व्यवस्थाएं करें, जिससे आम लोगों को परेशानी न हो.