scorecardresearch
 

UP: आसमान से बरस रही आग, कौशाम्बी में हीट स्ट्रोक से 2 लोगों की मौत

कौशाम्बी में भीषण गर्मी से दो लोगों की मौत हो गई. संदीपन घाट थाना क्षेत्र के लालापुर निवासी राममिलन (35) पुत्र शीतल की लू लगने ने तबीयत बिगड़ गई थी. परिजन उन्हें गंभीर हालत में मंझनपुर अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके अलावा कड़ा धाम थाना क्षेत्र के निजाम की रहने वाली सारिका बनो (60) भी हीट वेव की चपेट में आ गई.

Advertisement
X
हीट स्ट्रोक से दो लोगों की मौत
हीट स्ट्रोक से दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में भीषण गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है. यहां का तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. जिसकी वजह से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. हिट स्ट्रोक के कारण 6 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें 4 को छुट्टी दे दी गई है. जिला प्रशासन ने अस्पताल में कूलर की व्यवस्था की है. 

Advertisement

जिले में रहने वाले संदीपन घाट थाना क्षेत्र के लालापुर निवासी राममिलन (35) पुत्र शीतल की लू लगने ने तबीयत बिगड़ गई थी. परिजन उन्हें गंभीर हालत में मंझनपुर अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके अलावा कड़ा धाम थाना क्षेत्र के निजाम की रहने वाली सारिका बनो (60) भी हीट वेव की चपेट में आ गई. उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी मौत हो गई. अभी भी जिला अस्पताल में 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

भीषण गर्मी से दो लोगों की मौत

इस मामले पर सीएमओ सुपेंद्र कुमार ने बताया कि हीट स्ट्रोक से लोगों की मौत हुई. चार मरीज ठीक होकर घर जा चुके है जबकि 6 का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सभी अस्पताल को निर्देशित किया गया है कि मरीजों के लिए कूलर की व्यवस्था की जाए.

Advertisement

6 लोग अस्पताल में भर्ती 

बता दें, देशभर में इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस बीच झुलसाती गर्मी की वजह से मौसम जनित बीमारियों ने लोगों के घेर लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement