महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु देशभर से प्रयागराज की ओर रवाना हो रहे हैं. इससे कौशांबी जिले के नेशनल हाईवे पर भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. कोखराज बाईपास से लेकर प्रयागराज के फाफामऊ बेला कछार तक हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, जिससे पिछले तीन दिनों से लगातार यातायात बाधित है.
दरअसल, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु निजी वाहनों, बसों और ट्रेनों के जरिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगने से वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रहे हैं. इससे श्रद्धालुओं को सफर में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस प्रशासन ने हालात संभालने के लिए कोखराज बाईपास पर डायवर्जन लागू किया है.
ये भी पढ़ें- कौशांबी में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कारें टकराईं, एक की मौत, 9 घायल
इससे महाकुंभ जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को फाफामऊ बेला कछार मार्ग से भेजा जा रहा है. लेकिन भारी भीड़ के कारण डायवर्जन के बावजूद ट्रैफिक की समस्या बनी हुई है. इसको लेकर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. यातायात को नियंत्रित करने के लिए हाईवे के प्रमुख चौराहों और डायवर्जन पॉइंट्स पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
मामले में SP ने कही ये बात
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, इस स्थिति को जाम नहीं कहा जाएगा, क्योंकि यातायात लगातार चल रहा है. वीकेंड होने की वजह से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. प्रशासन की ओर से सभी गाड़ियों को मेले के सबसे निकट पार्किंग क्षेत्रों में भेजा जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद हैं और श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं. प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए जगह-जगह पर खाने-पीने और विश्राम की अस्थायी व्यवस्था की है, ताकि उन्हें सफर के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े.