scorecardresearch
 

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रयागराज जंक्शन पर हाई अलर्ट, सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रयागराज जंक्शन पर रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है. श्रद्धालुओं को कड़ी सुरक्षा के साथ उन्हें संगम भेजा जा रहा है. मौनी अमावस्या स्नान के लिए श्रद्धालुओं को गेट संख्या तीन और चार एंट्री कराई जा रही है, वहीं गेट संख्या छह से निकासी हो रही है. यहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

Advertisement
X
कुंभ में उमड़ रही भीड़ का नजारा. (Screengrab)
कुंभ में उमड़ रही भीड़ का नजारा. (Screengrab)

प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) में मची भगदड़ के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. प्रयागराज जंक्शन पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े इंतजाम किए गए हैं. मौनी अमावस्या स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को संगम तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

Advertisement

प्रयागराज जंक्शन की बात करें तो यहां प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को गेट नंबर 3 और 4 से प्रवेश दिया जा रहा है, जबकि गेट नंबर 6 से निकालकर उन्हें स्नान के लिए भेजा जा रहा है. यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. रेलवे स्टेशन के बाहर भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हो गए हैं, जिन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मी लगातार माइक से निर्देश दे रहे हैं.

रेलवे स्टेशन और कुंभ क्षेत्र में सुरक्षाबलों की चौकसी बढ़ा दी गई है. अलग-अलग गेटों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. हादसे के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई है, वे संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए लगातार आगे बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अपनों को खोजते परिजन, रोते-बिलखते लोग और जख्मी पड़े श्रद्धालु... महाकुंभ में भगदड़ के बाद कैसा था मंजर

Advertisement

प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. पुलिस, RAF और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती है. श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग एंट्री और एग्जिट गेट तय किए गए हैं. माइक से लगातार अनाउंसमेंट कर श्रद्धालुओं को निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं स्टेशन और संगम क्षेत्र में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. इस बीच, प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement