scorecardresearch
 

Waqf Bill और जुमे को लेकर चंदौली में हाई अलर्ट, पुलिस फोर्स ने किया फ्लैग मार्च, ड्रोन से निगरानी

जुमे की नमाज और वक्फ बिल पास होने को लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ, संभल, बहराइच, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और नोएडा समेत राज्य के अन्य संवेदनशील जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए.

Advertisement
X
चंदौली में हाई अलर्ट
चंदौली में हाई अलर्ट

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट है. सुरक्षा और सौहार्द के मद्देनजर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर होने के साथ-साथ संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है. शुक्रवार को जुमा की नमाज होने की वजह से पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है. खासकर मुस्लिम बहुल और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में. इसके अलावा मस्जिदों पर भी एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात की गई है. 

Advertisement

इसी क्रम में चंदौली जिले में भी पुलिस सतर्क है. जिले के शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एक तरफ जहां पुलिस फोर्स फ्लैग मार्च कर रही है वहीं दूसरी तरफ ड्रोन के माध्यम से भी माहौल पर नजर रखी जा रही है.

यही नहीं सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी  नजर है और पुलिस सोशल मीडिया की टीम लगातार मॉनीटरिंग कर रही है. चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के दुल्हीपुर क्षेत्र में आज पुलिस फोर्स ने फ्लैग मार्च किया है. फिलहाल, कहीं से कोई अप्रिय खबर नहीं आई. 

जुमे की नमाज और वक्फ बिल पास होने को लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ, संभल, बहराइच, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और नोएडा समेत राज्य के अन्य संवेदनशील जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए. बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते पुराने लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. लखनऊ पुलिस ने शहर भर में 61 ऐसे हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं, जहां किसी भी अप्रिय घटना की आशंका सबसे ज्यादा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement