scorecardresearch
 

UP: राहुल गांधी की नागरिकता मामले पर केंद्र ने मांगा अधिक समय, हाईकोर्ट में अब 25 नवंबर को सुनवाई

लखनऊ हाईकोर्ट में जो याचिका दायर की गई है उसमें राहुल गांधी के विदेशी नागरिक होने का दावा किया गया है. कोर्ट ने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय से जानकारी हासिल करने का निर्देश दिया था. इससे पहले जुलाई 2024 में इसी याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर की याचिका को कोर्ट ने ये कहकर खारिज किया था कि वह चाहें तो सिटीजनशिप एक्ट के तहत सक्षम प्राधिकारी के पास शिकायत कर सकते हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई है (फाइल फोटो)
राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई है (फाइल फोटो)

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता को चुनौती देने वाली याचिका पर 24 अक्टूबर को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई. जस्टिस एआर मसूदी और जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की बेंच में मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से और वक्त मांगा गया, जिस पर हाईकोर्ट ने 25 नवंबर को जवाब दाखिल करने का समय दिया है. अब मामले में 25 नवंबर को अगली सुनवाई होगी.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर याचिकाकर्ता के वकील की तरफ से केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को रोकने के लिए भी केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है. इसको लेकर हाईकोर्ट को भी एप्लीकेशन दी गई है. हालांकि इस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं आया है.

दरअसल, लखनऊ हाईकोर्ट में जो याचिका दायर की गई है उसमें राहुल गांधी के विदेशी नागरिक होने का दावा किया गया है. कोर्ट ने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय से जानकारी हासिल करने का निर्देश दिया था.

इससे पहले जुलाई 2024 में इसी याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर की याचिका को कोर्ट ने ये कहकर खारिज किया था कि वह चाहें तो सिटीजनशिप एक्ट के तहत सक्षम प्राधिकारी के पास शिकायत कर सकते हैं. इसके बाद शिशिर ने दावा किया कि सक्षम प्राधिकारी को दो-दो बार शिकायत के बाद भी कोई एक्शन नहीं होने पर उन्होंने फिर से याचिका दाखिल की. कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा है. 

Advertisement

राहुल के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा 

कर्नाटक के रहने वाले एस विग्नेश ने 12 सितंबर को जनहित याचिका दायर की थी. उन्होंने अमेठी से सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के यूनाइटेड किंगडम (यूके) का नागरिक होने दावा किया है. शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने मामले की गहन जांच की और कहा कि उन्हें जो गोपनीय जानकारी मिली है, उससे पता चला है कि गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है. एस विग्नेश शिशिर ने सीबीआई जांच की मांग के साथ ही राहुल गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता के आधार पर उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करने की भी मांग की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement