scorecardresearch
 

हनी सिंह के शो में मोबाइल और गैजेट्स चोरी करने आए थे फ्लाइट से...हाई प्रोफाइल गिरोह का पर्दाफाश

लखनऊ में एक हाई प्रोफाइल गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो रैपर हनी सिंह के शो में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट चोरी करने के लिए मुंबई से हवाई जहाज से आए थे. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी के छह मोबाइल बरामद किए गए हैं.

Advertisement
X
हनी सिंह के शो में मोबाइल और गैजेट्स चोरी करने आए थे फ्लाइट से...हाई प्रोफाइल गिरोह का पर्दाफाश  (ai image)
हनी सिंह के शो में मोबाइल और गैजेट्स चोरी करने आए थे फ्लाइट से...हाई प्रोफाइल गिरोह का पर्दाफाश (ai image)

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक हाई प्रोफाइल गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो रैपर हनी सिंह के शो में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट चोरी करने के लिए मुंबई से हवाई जहाज से आए थे. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी के छह मोबाइल बरामद किए गए हैं.

Advertisement

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग बड़े इवेंट पर नजर रखते थे और वहां जाकर मोबाइल और कीमती सामान चुराते थे. उन्होंने बताया कि चूंकि इस तरह के शो में अधिकांश लोग अमीर परिवारों से होते हैं, जो ज्यादातर नशे में रहते हैं, इसलिए चोरी करना आसान हो जाता है.

डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि इन दोनों के अलावा और भी कई लोग गिरोह में हैं, जो अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी करते हैं. पुलिस ने फाइंड माई डिवाइस की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ा है.

गौरतलब है कि मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह का शो लखनऊ में बीते 28 फरवरी को हुआ था. इसके बाद वे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित 'स्टेज आजतक मिलेनियर इंडिया टूर' में छाए रहे. यहां हजारों फैंस ने उनके गानों पर जमकर ठुमके लगाए. मुंबई और लखनऊ के बाद दिल्ली में भी उनका शो शो हाउसफुल रहा.

Advertisement

बता दें कि इस तरह के चोर बड़े- बड़े ईवेंट्स और कॉन्सर्ट्स को अपना निशाना बनाते हैं. यहां तक कि चोरी करने के लिए वे ईवेंट की महंगी टिकट भी ले लेते हैं और भीड़ में इसी तरह हाथ साफ करते हैं. पहले भी कई सिंगर्स के कॉन्सर्ट्स में ऐसा देखा गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement