22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी पूरी तरह से तैयार है. इस दिन देश के कौने-कौने से हवाई जहाज अयोध्या के लिए उड़ान भरेंगे. गाजियाबाद का हिंडन एयरपोर्ट से भी कई प्लेने उड़ान भरेंगे. एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, फ्लाईबिग जैसी कंपनिया इसके लिए तैयार हैं. बताया जा रहा है कि करीब 80 सीटर फ्लाइट यहां से शुरू होगी. अयोध्या के साथ ही यूपी के लखनऊ और प्रयागराज को भी इस रूट से जोड़ा जाएगा.
गाजियाबाद के सांसद और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, फ्लाईबिग जैसी कंपनियां सेवा शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. उनके साथ रूट फाइनल होना बाकी है. किस कंपनी को ये सेवा मिलेगी उस पर मंथन चल रहा है.
हिंडन एयरपोर्ट से भी भरी जाएंगी अयोध्या के लिए उड़ान
सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी के दूसरे हफ्ते में यह कंफर्म हो जाएगा. उसके बाद जल्द ही अयोध्या के लिए उड़ान को भी अनुमति मिल जाएगी. वीके सिंह ने कहा कि कोशिश है कि 22 जनवरी से पहले उड़ान शुरू हो जाए. इससे पश्चिमी यूपी के लोगों के लिए बड़ी सहुलियत हो जाएगी.
अयोध्या के लिए 80 सीटर वाला विमान शुरू होगा
जानकारी के मुताबिक अयोध्या के लिए 80 सीटर वाला विमान शुरू होगा. हिंडन एयरपोर्ट से किशनगढ़ के लिए 15 जनवरी से उड़ान शुरू हो रही है. वीके सिंह ने बताया कि एयरलाइंस के साथ बातचीत चल रही है. हिंडन से बेंगलुरु और मुंबई के लिए भी उड़ान शुरू हो जाए. कोशिश है कि इस महीने कुछ फ्लाइट शुरू हो जाए.