उत्तर प्रदेश के हापुड़ से धर्म परिवर्तन के बाद निकाह कराने का मामला सामने आया है. मगर, इस बार हैरान कर देने वाली बात यह रही कि मुस्लिम युवती ने युवक का धर्म परिवर्तन करवाया और निकाह किया. इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है.
यह घटना धौलाना थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां रहने वाले सचिन को एक मुस्लिम युवती से प्यार हो गया. इसके बाद उसने अपना धर्म बदला और अपनी प्रेमिका से निकाह कर लिया.
जब सचिन के परिजनों का यह बात पता चली, तो उन्होंने अपने बेटे से नाता तोड़ लिया. साथ ही अपनी चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया. इसके बाद वह फल का ठेला लगाकर जीवन-यापन करने लगा.
बेटे-बहू के खिलाफ मां ने दर्ज कराई शिकायत
कुछ दिन बात सचिन के घर बेटा पैदा हुआ और वह अपने माता-पिता के पास संपत्ति में से हिस्सा मांगने पहुंच गया. जब उसे हिस्सा देने से इनकार किया तो सचिन और उसकी पत्नी ने मां को पीट दिया. फिर पीड़ित बुजुर्ग महिला ने बेटे और बहू की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई.
संपत्ति के लिए युवक ने मां को पीटा
पीड़ित परिजनों का कहना है कि उन्होंने दिन-रात एक कर बेटे की परवरिश की. वह चाहते थे कि सचिन बड़ा होकर उनके बुढ़ापे का सहारा बनेगा. मगर, उसने अपना धर्म बदलकर उनके साथ मारपीट की. सचिन ने उनकी आत्मा को ठेस पहुंचाई है. इसकी वजह से उन्हें अपने समाज में शर्मसार होना पड़ रहा है.
पुलिस धर्म-परिवर्तन के मामले की जांच में जुटी
इस मामले पर सीओ पिलखुवा वरुण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला से मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की है. युवक के धर्मांतरण के मामले की भी जांच की जा रही है. अभी इस संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिला है.