scorecardresearch
 

इस्लाम कुबूलने के बाद माता-पिता को दे रहा हत्या की धमकी, घर का है इकलौता बेटा; पुलिस ने भेजा जेल

UP News: रामबाबू तिवारी से नासिर हुसैन बना युवक अब अपने माता-पिता को हत्या करने की धमकी दे रहा है. माता-पिता का कहना है कि घर आकर 5 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है. प्रॉपर्टी अपने नाम करने के लिए कह रहा है. 3 दिन के भीतर न करने से जान से मारने के लिए धमकी दी है. 

Advertisement
X
हिंदू युवक ने मुसलमान बनने मजिस्ट्रेट को दिया था शपथ पत्र.
हिंदू युवक ने मुसलमान बनने मजिस्ट्रेट को दिया था शपथ पत्र.

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक हिंदू युवक ने यूट्यूब देखकर इस्लाम कुबूल कर लिया. बीते दिनों उसने एसडीएम को शपथ पत्र दिया था कि दस्तावेजों में रामबाबू तिवारी की जगह उसका नाम नासिर हुसैन कर दिया जाए. जिसको लेकर परिजनों समेत हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध जताया था. पुलिस ने गांव के 4 लोगों के खिलाफ धर्म परिवर्तन की धाराओं में केस दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन अब मामले में एक नया मोड़ आ गया है.

Advertisement

दरअसल, रामबाबू तिवारी से नासिर हुसैन बना युवक अब अपने माता-पिता को हत्या करने की धमकी दे रहा है. माता-पिता का कहना है कि घर आकर 5 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है. प्रॉपर्टी अपने नाम करने के लिए कह रहा है. 3 दिन के भीतर न करने से जान से मारने के लिए धमकी दी है. 

पीड़ित बुजुर्ग माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने उनके ही बेटे के खिलाफ रंगदारी सहित धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया है. साथ ही युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. SHO संदीप तिवारी का कहना है कि मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. आइए जानते हैं पूरा मामला.....

मामला गिरवां थाना के एक गांव का है. जहां के रहने वाले 42 साल शख्स रामबाबू तिवारी मोबाइल फोन में विशेष धर्म की धार्मिक बातें देखता और सुनता था. रामबाबू ने दावा किया कि बगैर किसी के दबाव में उसने इस्लाम धर्म अपना लिया. रोजाना वह मस्जिद में नमाज अदा करने जाता है. बाकायदा युवक ने SDM को शपथ पत्र भी दिया कि उसको हिंदू धर्म से मुस्लिम धर्म स्वेच्छा से परिवर्तन किया है. उसके दस्तावेजों में उसका नाम रामबाबू की जगह नासिर हुसैन कर दिया जाए. जब इस बात की जानकारी पिता को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. 

Advertisement
युवक को थाने लेकर पहुंचे थे परिजन.

पिता पवन तिवारी ने बताया, "गांव में रहने वाले विशेष धर्म के लोगों ने मेरे बेटे का बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करा दिया है. मेरा एक ही लड़का है. प्रॉपर्टी की वजह से ऐसा कराया है. पिता ने VHP और बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ मिलकर एसपी से शिकायत कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. जिस पर पुलिस ने गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ धर्म परिवर्तन की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. 

रामबाबू उर्फ नासिर हुसैन ने दी अपने ही माता-पिता को धमकी 

मां ने पुलिस को शिकायत के दौरान बताया कि इस्लाम कुबूल करने के बाद घर आया. जिसके बाद तीन दिनों के अंदर 5 लाख रुपये और प्रॉपर्टी अपने नाम करने की धमकी दे गया. कह गया कि यदि नहीं कराते तो जान से मार देगा. जिस पर पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपी बेटे रामबाबू उर्फ नासिर के खिलाफ पुलिस ने रंगदारी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है और गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. 
 

DSP नितिन कुमार ने इंडिया टुडे को बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई की थी कि उसके बेटे को गांव के कुछ लोगों बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करा दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया. 

Advertisement

SHO संदीप तिवारी ने बताया कि युवक अपने माता-पिता से प्रॉपर्टी लेना चाहता है और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था. पुलिस ने युवक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement