उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोगों का गोलियों से छलनी शव बरामद किया गया है. दोनों शव जंगल से बरामद किए गए हैं. बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि शव शुक्रवार देर रात जिले के चांदीनगर क्षेत्र के खैला गांव में एक ट्यूबवेल के पास पड़े पाए गए.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कविंद्र उर्फ बिट्टू (45) और कुलदीप उर्फ गुल्लू (32) के रूप में हुई है, जो आपस में जीजा साले थे. पुलिस ने बताया कि कविंदर चांदीनगर के मंसूरपुर गांव का रहने वाला था, जबकि कुलदीप गाजियाबाद जिले के मुरादनगर का रहने वाला था.
चांदीनगर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) संजय कुमार के अनुसार, कुलदीप शुक्रवार को कविंदर से मिलने आया था, जो इलाके का हिस्ट्रीशीटर था. थाना प्रभारी ने बताया कि कविंद्र के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने दोनों को बाहर बुलाया और अपने साथ ले गए.
उन्होंने दावा किया कि दोहरे हत्याकांड में वही लोग शामिल थे, लेकिन उन्होंने घटना में किसी भी दुश्मनी के पहलू से इनकार किया. एसपी ने बताया कि परिवार की शिकायत के आधार पर शनिवार को मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि कविंद्र से विवाद करने वाले एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.