उत्तर प्रदेश के बांदा में एक महिला अपने हिस्ट्रीशीटर पति की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुंची. जहां उसने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए. पीड़िता का कहना है कि ससुराल वाले दहेज में बाइक और 50 हजार रुपये की डिमांड कर रहे हैं और पति उसकी हत्या की साजिश रच रहा है.
पीड़िता का आरोप है कि पति ने मां के कहने पर उसे लात, घूंसों से जमकर पीटा. जिसके कारण उसका गर्भ खराब हो गया और उसे ऑबर्शन करना पड़ा. महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है. ASP के आदेश पर पति समेत 4 ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के साथ अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
महिला ने हिस्ट्रीशीटर पति के खिलाफ थाने में दर्ज कराया केस
महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसका निकाह मार्च 2023 में झांसी के मऊरानीपुर में हुआ था. निकाह के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले दहेज की डिमांड करने लगे. न देने पर कई बार मारपीट भी गई. रोज-रोज की मारपीट से परेशान होकर उसे पुलिस अधीक्षक के सामने शिकायत दर्ज करानी पड़ी.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर DSP सिटी गवेन्द्र गौतम ने बताया कि शहर कोतवाली के रहनी वाली एक महिला अपने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए महिला थाना में पति के साथ ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.