scorecardresearch
 

फतेहपुर में ट्रक चालकों ने जाम किया हाइवे, घंटों फंसी रही एंबुलेंस

फतेहपुर जिले में हिट एंड रन कानून के विरोध में हाइवे जाम करने वाले 150 ट्रक चालकों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि जाम करने से मना करने पर ट्रक चालकों ने गाली गलौज कर धक्का मुक्की की. जिसकी वजह से हाइवे में अफरा तफरी का माहौल हो गया.

Advertisement
X
हाईवे जाम करने वाले 150 ट्रक चालकों के खिलाफ FIR दर्ज
हाईवे जाम करने वाले 150 ट्रक चालकों के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हिट एंड रन कानून के विरोध में हाइवे जाम करने वाले 150 ट्रक चालकों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है. हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक चालकों ने एनएच 2 पर जाम लगा दिया. जिसके चलते हाइवे पर लंबा जाम लग गया. जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस से ड्राइवरों की तीखी नोकझोक भी हुई और हाईवे पर लगभग 4 घंटे तक जाम लगा रहा.

Advertisement

इस मामले पर एसआई सुमित देव पांडे ने बताया की एनएच 2 पर चक्का जाम की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे थे. जहां कृषि भवन के पास ट्रक चालक जयदीप निवासी छेदीपुर असोथर, गोलू रैदास निवासी बुद्धनपुर थरियांव अपने 150 ट्रक चालकों के साथ हाइवे जाम लगाया हुआ था.

एनएच 2 ट्रक चालकों ने लगाया जाम, 150 के खिलाफ FIR

पुलिस का कहना है कि जाम करने से मना करने पर ट्रक चालकों ने गाली गलौज कर धक्का मुक्की की. जिसकी वजह से हाइवे में अफरा तफरी और आराजकता का माहौल हो गया. जाम में एंबुलेंस भी फंस गई जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

हाइवे पर जाम के चलते घंटों फंसी रही एंबुलेंस

वहीं पुलिस ने इस मामले में दो नामजद सहित 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी 143, 147, 149, 283, 341, 332, 353, 504 आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 1932 और राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम,1956 के तहत 8B के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement