scorecardresearch
 

गाजियाबाद में हिट-रन एंड ड्रैग की खौफनाक वारदात, कार ड्राइवर ने युवक को बोनट पर 3 KM घसीटा

गाजियाबाद में हिट रन एंड ड्रैग का खौफनाक वीडियो सामने आया है. यहां एक कार वाले ने कार के पीछे टक्कर मारने के बाद रोक जाने पर एक शख्स को बोनट पर लटकाकर करीब 3 किलोमीटर तक घुमाया. बताया जा रहा है कि इस विवाद की शुरुआत दो गाड़ियां टकराने से हुई थी. इसके बाद कार ड्राइवर ने युवक को करीब 3 किलोमीटर तक बोनट पर घसीटा.

Advertisement
X
कार ड्राइवर ने युवक को बोनट पर 3 KM घसीटा.
कार ड्राइवर ने युवक को बोनट पर 3 KM घसीटा.

यूपी के गाजियाबाद में हिट रन एंड ड्रैग का खौफनाक वीडियो सामने आया है. यहां एक कार वाले ने कार के पीछे टक्कर मारने के बाद रोक जाने पर एक शख्स को बोनट पर लटकाकर करीब 3 किलोमीटर तक घुमाया. ये घटना रास्ते में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई है. इसमें युवक को बोनट पर लटके हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस विवाद की शुरुआत दो गाड़ियां टकराने से हुई थी. इसके बाद कार ड्राइवर ने युवक को करीब 3 किलोमीटर तक बोनट पर घसीटा. इसके बाद हिम्मत जुटाकर लोगों ने कार रुकवाई. इसके बाद युवक बोनट से उतर पाया. इस मामले में पीड़ित ने कार चालक के खिलाफ थाना कौशांबी में FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने कार बरामद कर ली है.

यह भी पढ़ें: Road Rage in Bengaluru: बेंगलुरु में रोड रेज का मामला, युवक को कार के बोनट पर घसीटा, देखें VIDEO

देखिए वीडियो...

यह भी पढ़ें: दिल्ली में मिनी बस ने शख्स को मारी टक्कर, फिर बोनट पर घसीटा, वीडियो वायरल

बीते साल दिल्ली में हिट, रन और ड्रैग का सनसनीखेज मामला सामने आया था. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर ड्राइवर समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

ये घटना देर रात केशवपुरम थाना क्षेत्र की थी. पुलिस की दो पीसीआर वैन इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थीं. तभी उसमें सवार पुलिस कर्मियों ने देखा कि कन्हैया नगर इलाके के प्रेरणा चौक पर एक टाटा जेस्ट कार ने एक्टिवा स्कूटी में जोरदार टक्कर मारी. स्कूटी पर दो युवक बैठे थे. इसमें से एक युवक हवा में उछलकर कार की छत पर गिरा. दूसरा युवक टक्कर लगने से उछलकर कार की विंडस्क्रीन और बोनट के बीच फंस गया, जबकि स्कूटी नीचे बंपर में फंस गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement