scorecardresearch
 

लखनऊ तक पहुंचा HMPV वायरस! 60 साल की महिला में मिले लक्षण, बलरामपुर अस्पताल में भर्ती

लखनऊ में 60 साल की एक महिला में HMPV वायरस के लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद उसका सैंपल लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
यूपी में भी पहुंचा HMPV! महिला में मिले वायरस के लक्षण (सांकेतिक फोटो)
यूपी में भी पहुंचा HMPV! महिला में मिले वायरस के लक्षण (सांकेतिक फोटो)

चीन में तेजी से फैल रहा HMPV अब भारत के कई राज्यों में भी पांव पसार रहा है. भारत में अब तक 9 केस मिल चुके हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी एक महिला में वायरस के लक्षण मिले हैं, जिसके बाद उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका सैंपल को लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 60 साल की एक महिलाको सर्दी, जुकाम और वायरस के लक्षणों के साथ केजीएमयू में भर्ती कराया गया था. उसे बुखार था और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. अन्य बीमारियों के साथ, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बलरामपुर अस्पताल में रेफर कर दिया. उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

अबतक देश में HMPV वायरस के 9 केस मिल चुके हैं. तमिलनाडु में 2, कर्नाटक में 2, महाराष्ट्र में 3 और गुजरात में 2 लोगों में HMPV की पुष्टि हो चुकी है. HMPV को लेकर कई राज्यों में एसओपी और गाइडलाइंस जारी की गई हैं. 

पहली बार 2001 में HMPV की हुई थी पहचान

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, HMPV कोई नया वायरस नहीं है. इसकी पहचान पहली बार साल 2001 में हुई थी और यह सालों से दुनिया भर में फैल रहा है. एक्सपर्ट्स ने कहा कि HMPV के लिए शायद ही कभी अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है. इसलिए यह ज्यादा चिंताजनक नहीं है.  

Advertisement

नया नहीं है HMPV वायरस... भारत में 21 साल पहले मिला था पहला केस, सबसे ज्यादा इन लोगों को खतरा

सामान्य जुकाम और फ्लू जैसे होते हैं लक्षण 

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV एक श्वसन वायरस है जो मानव फेफड़ों और श्वसन नली में इंफेक्शन पैदा करता है. यह सामान्य तौर पर ऐसी स्थितियां पैदा करती है जो सामान्य सर्दी या फ्लू में होता है. पहले से ऐसी बीमारियों या एलर्जी से ग्रस्त लोगों में इस वायरस का संक्रमण आम बात है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement