
होली और जुमे की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. संभल, शाहजहांपुर, सहारनपुर, अलीगढ़, बरेली आदि जिलों के संवेदनशील इलाकों में फोर्स की तैनाती की गई है. कई मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है, ताकि उन पर रंग-गुलाल ना पड़े और अमन-चैन कायम रहे. कुछ जगहों पर तो जुमे की नमाज का वक्त भी बदल दिया गया है.
शाहजहांपुर में सबसे ज्यादा करीब 67 मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढका गया है. यहां 'लाट साहब' के जुलूस के लिए पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रही है. हर छोटी-बड़ी मस्जिद के बाहर पुलिस तैनात है.
वहीं, संभल का माहौल पहले से ही संवेदनशील है, ऐसे में जामा मस्जिद के बाहर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. होली को देखते हुए शहर में दर्जन भर मस्जिदों को ढक दिया गया है. पुलिस टीम लगातार संवेदनशील इलाकों में गश्त लगा रही है. पुलिस ने करीब एक हजार लोगों को पाबंद किया है.
उधर, बरेली जिले में कई मस्जिद, दरगाह, मजार और इमामबाड़े को ढका गया है. ताकि होली के जुलूस के दौरान उनपर कलर ना पड़े. इस बीच थाना कोतवाली क्षेत्र के मलुकपुर इलाके में एडीजी बरेली जोन, जिलाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में फ्लैग मार्च किया है. पीस कमेटी की बैठक में शांति बनाए रखने की अपील की गई.
अलीगढ़ में भी होली के त्योहार को लेकर प्रशासन कोई कोताही नहीं छोड़ना चाहता है. अब्दुल करीम चौराहे और देहली गेट चौराहे पर स्थित मस्जिदों को कवर किया गया है. मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने प्रशासन के सहयोग से यह कार्य पूरा किया. अधिकारियों का कहना है कि यह कदम क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए उठाया गया है.
जबकि, लखनऊ में मौलाना फरंगी महली ने जुमे की नमाज को ढाई बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा- हिंदू भाई-बहन होली आराम से मना सकें इसलिए ऐसा किया गया है. ऐसा ही फैसला मुरादाबाद, उन्नाव, रामपुर आदि जिलों की प्रमुख मस्जिदों के मौलानाओं ने लिया है.
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में जुमे की नमाज का टाइम बदला है. 2 बजे अजान होगी और 2.30 बजे तक नमाज अदा की जाएगी. लखनऊ, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, अलीगढ़, झांसी, अयोध्या, सहारनपुर, उन्नाव आदि संवेदनशील जिलों में पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक कर नमाज के समय को एक घंटे के लिए बढ़ाया है.