रंग और उल्लास के पर्व होली को देखते हुए फाग गीतों की धूम मची हुई है. इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बुलडोजर पर भी होली गीत बन गया है. इसी गीत पर यूपी में देवरिया जिले की रुद्रपुर सीट से बीजेपी विधायक जय प्रकाश निषाद का हारमोनियम बजाते हुए वीडियो सामने आया है. यह रुद्रपुर के एक मैरेज हाल में बीते दिन हुए होली मिलन समारोह का है.
हारमोनियम बजाते दिखे विधायक जय प्रकाश निषाद
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक जय प्रकाश निषाद द्वारा रविवार को अपने क्षेत्र में होली मिलन समारोह किया गया था. इसमें क्षेत्र के लोगों की काफी भीड़ जुटी थी. इसमें पुराने फाग गीत, चैता लोकगीत और डांस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक प्रमोद यादव ने 'होली खेले बुलडोजर बाबा गोरखपुर में...' गीत गाया. इस पर विधायक जय प्रकाश निषाद हारमोनियम बजाते दिखे.
परंपरा संजोकर रखने के लिए कार्यक्रम हो रहा है
विधायक जय प्रकाश निषाद ने कहा कि दो दिन पहले ही यहां पर क्षेत्रीय होली का आयोजन किया गया है. इसमें इंदिरासनी नाच, धोबिया नाच, कहरुआ नाच, फगुवा गायन के साथ-साथ लोकगीत गाए गए. बताया कि माताएं-बहनें फाल्गुन के महीने में गेहूं लेकर बैठती थीं. उस समय आटा पीसते समय चैता गीत गाती थीं. ये गीत और परंपरा धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है. इसे संजोकर रखने के लिए कार्यक्रम हो रहा है.
देखिए ये वीडियो...
8 मार्च को खेली जाएगी रंगों की होली
बता दें कि होली का त्योहार फाल्गुन पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस वर्ष 7 मार्च को होलिका दहन होगा और 8 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी. जब भी रंगों के त्योहार होली के धार्मिक महत्व की बात आती है, तो सबसे पहले मन में भक्त प्रह्लाद और उनकी बुआ होलिका का जिक्र किया जाता है.