scorecardresearch
 

AMU के NRSC क्लब में 13-14 को खेली जाएगी होली, प्रशासन से मिली अनुमति

एएमयू के एनआरएससी क्लब में होली मिलन समारोह के बारे में जानकारी देते हुए प्रोफेसर बीबी सिंह ने कहा, 'एनआरएससी को लेकर एएमयू प्रशासन ने फैसला लिया है कि 13 और 14 मार्च को एनआरएससी के छात्र या कोई भी अन्य छात्र आकर एनआरएससी हॉल में होली खेल सकता है. सभी का स्वागत है. रंग-गुलाल से खूब होली खेलें.'

Advertisement
X
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (फाइल फोटो)
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (फाइल फोटो)

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एनआरएससी क्लब (नॉन-रेजिडेंट स्टूडेंट्स सेंटर) के प्रोफेसर बीबी सिंह ने जानकारी दी है कि प्रशासन ने फैसला लिया है कि 13 और 14 मार्च को NRSC के छात्र या कोई भी अन्य छात्र आकर NRSC हॉल में होली खेल सकता है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि होली और होली मिलन समारोह एक ही होता है. छात्र तो होली खेलते ही हैं. एक-दूसरे पर रंग डालते हैं. परंपरागत तरीके से होली खेलें. होली खेलना ही एक मिलन समारोह होता है. सब मिलते हैं, होली खेलते हैं.

'13-14 मार्च को खेली जाएगी होली'

एएमयू के एनआरएससी क्लब में होली मिलन समारोह के बारे में जानकारी देते हुए प्रोफेसर बीबी सिंह ने कहा, 'एनआरएससी को लेकर एएमयू प्रशासन ने फैसला लिया है कि 13 और 14 मार्च को एनआरएससी के छात्र या कोई भी अन्य छात्र आकर एनआरएससी हॉल में होली खेल सकता है. सभी का स्वागत है. रंग-गुलाल से खूब होली खेलें.'

उनकी तरफ से 9 मार्च को की गई होली खेलने की मांग पर उन्होंने कहा, 'प्रशासन का ये विचार था कि चूंकि 9 मार्च को एएमयू बोर्ड की परीक्षा है. इसलिए मैं समझता हूं कि उस दिन उचित नहीं होगा. उस दिन छात्रों की बोर्ड की पहली परीक्षा है.'

Advertisement

'होली खेलना ही मिलन समारोह है'

होली मिलन समारोह, जिसकी अनुमति मांगी गई थी और होली खेलने की दी जा रही जानकारी पर प्रोफेसर ने कहा, 'होली खेलना एक समारोह होता है. मुख्यतः होली खेली ही जाती है. होली परंपरागत तरीके से खेली जाती है. पहले भी एएमयू में होली खेली गई है. पूर्व वर्षों में भी मैं समझता हूं कि हर वर्ष होली उल्लासपूर्ण माहौल में ही खेली गई है.' उन्होंने कहा, 'होली खेलना ही एक मिलन समारोह है. सब होली खेलते हैं, एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, गले मिलते हैं. ये एक मिलन समारोह भी है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement