यूपी के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सुहागरात पर दुल्हन ने पति को छूने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी तक दे डाली. यही नहीं, उसने कहा कि अगर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया तो पूरे परिवार को जेल भिजवा देगी. मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है और जांच शुरू हो गई है.
बरेली निवासी युवक की शादी 25 जनवरी को बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से हुई थी. युवक ने बताया कि सुहागरात को जब वह पत्नी के पास गया, तो पत्नी ने न सिर्फ शारीरिक संबंध बनाने से मना किया बल्कि धमकी दी कि अगर उसने उसे छुआ भी, तो वह जहर खा लेगी और ससुराल वालों को बलात्कार और छेड़छाड़ के झूठे मामलों में फंसा देगी.
पत्नी बोली- प्रेमी के साथ ही रहना
पीड़ित युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी पहले से अपने मोहल्ले के एक युवक के साथ प्रेम-संबंध में थी. वह एक बार घर से भागकर भी उसके साथ रह चुकी है. परिजनों ने जबरन शादी कराई, लेकिन शादी के बाद भी महिला उसी प्रेमी के साथ रहना चाहती है. पति ने जब पत्नी की हरकतों के बारे में अपने परिवार को बताया, तो उन्होंने महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने धमकी दी कि अगर उस पर दबाव डाला गया, तो वह जान दे देगी और पूरे ससुराल पक्ष को फंसा देगी. इसके बाद महिला के मायके पक्ष ने भी युवक और उसके परिवार को धमकाना शुरू कर दिया.
पत्नी के परिवार पर आपराधिक प्रवृत्ति के आरोप
पति ने अपनी तहरीर में बताया है कि उसकी पत्नी के मायके पक्ष के लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. उन्होंने न केवल उसे बल्कि उसके माता-पिता और रिश्तेदारों को भी गाली-गलौज कर धमकाया. यहां तक कि उसके पिता को छेड़खानी के झूठे आरोप में जेल भिजवाने की बात कही गई. युवक ने बताया कि उसकी मां दिल की मरीज हैं और ढाई महीने से पूरा परिवार मानसिक तनाव में है. पत्नी रोज नए-नए तरीके से दबाव बना रही है. वह फोन पर रिश्तेदारों को धमकी देती है, कहती है कि अगर पति ने साथ रहने की जिद की, तो वह आत्महत्या कर लेगी और पति को ही जिम्मेदार ठहराएगी.
पुलिस इंस्पेक्टर ने पुष्टि की है कि युवक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरी ओर पीड़ित युवक का कहना है कि वह इस रिश्ते से बाहर निकलना चाहता है लेकिन पत्नी और उसके मायके वाले उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. लड़की कहती है, मुझे तलाक दो, लेकिन इसके परिणाम भुगतने के लिए भी तैयार रहो. युवक ने पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है.