उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के सिकलोढ़ी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपनी बहन पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने पहले पीड़ित को खंभे से भिड़ाकर बुरी तरह पीटा और फिर गमछे से गला घोंटकर उसकी जान ले ली. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के सिकलोढ़ी गांव की है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय अभिलाष सिंह उर्फ चुनबाद के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, आरोपी देवचरन यादव और मृतक अभिलाष के परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. दो साल पहले देवचरन के पिता ने अभिलाष के पिता से 5 बीघा खेत बटाई पर लिया था, जिससे उनका परिवार गुजर-बसर करता था. लेकिन पिछले साल कम फसल होने के कारण अभिलाष के परिवार ने खेत वापस ले लिया था. इसी को लेकर दोनों परिवारों में तनाव बढ़ गया था.
यह भी पढ़ें: Video: बांदा में हाईवे पर खतरनाक स्टंट! वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने ठोका जुर्माना
होलिका दहन के दिन रची गई हत्या की साजिश
13 मार्च को होलिका दहन के दिन आरोपी देवचरन यादव ने अभिलाष को अपने साथ होलिका दहन देखने के लिए बुलाया. वहां गांव के अन्य लोगों के साथ दोनों ने शराब पी. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जब वे घर लौट रहे थे, तभी मृतक अभिलाष ने देवचरन की बहन को अपशब्द कह दिया. यह सुनते ही देवचरन गुस्से में आ गया और उसने अभिलाष को थप्पड़ मार दिया.
शव मिलने के बाद पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
इसके बाद उसे खंभे में भिड़ाकर बेरहमी से पीटा. अभिलाष जब नीचे गिर गया तो आरोपी ने गमछे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. अगले दिन 14 मार्च को अभिलाष का खून से लथपथ शव घर से कुछ दूरी पर मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
परिजनों में मचा कोहराम, सख्त कार्रवाई की मांग
मृतक अभिलाष चार भाइयों में दूसरे नंबर का था और अविवाहित था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस बीच-बचाव करती तो शायद यह घटना टल सकती थी. वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की पूरी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही आगे की जांच
डीएसपी सौरभ सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी देवचरन यादव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि पहले अभिलाष को पीटा और फिर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपी को जेल भेज चुकी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.