उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक ने लड़की की हत्या कर खुद जहर खा लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दी. मगर, थोड़ी देर आरोपी की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, बिल्हौर इलाके के गगनपुर गांव के रहने वाली एक युवती के पीछे गांव का ही रहने वाला सुरेश पड़ा था. इसको लेकर कई बार सुरेश के घर वालों और लड़की के घर वालों में विवाद हुआ था. इसके बावजूद सुरेश लड़की का पीछा नहीं छोड़ा.
युवती को जीजा के पास भेजने की थी तैयारी
इसी बीच लड़की के घर वाले युवती को उसके जीजा के पास भेजने की तैयारी कर रही थी. रविवार सुबह जीजा युवती को लेकर बिल्हौर से शिवराजपुर हाईवे पर जा रहे थे. इसी दौरान इस बात की भनक सुरेश को लग गई. वह हाईवे पर पहले खड़ा हो गया.
आरोपी ने युवती को कुल्हाड़ी से काट डाला
युवती की बाइक जैसे ही उसके पास से गुजरा, तो सुरेश गाड़ी को रोक लिया. फिर धड़ा-धड़ कुल्हाड़ी से युवती को काट डाला. इस दौरान आरोपी ने युवती के जीजा को भी मारने के लिए दौड़ा. मगर, वह मौके से भाग गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने भी एक खेत में जहर खा लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामले में डीसीपी ने कही ये बात
डीसीपी विजय ढुल का कहना है कि एक युवती अपने जीजा के साथ जा रही थी. तभी आरोपी ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. फिर आरोपी ने जहर खा लिया. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मगर, इलाज के दौरान आरोपी की मौत हो गई. युवती के परिजन जैसे ही तहरीर देंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, मामले में जांच की जा रही है.