उत्तर प्रदेश के बांदा में पिछले कई सालों से चल रही प्रेम कहानी का एक झटके में खौफनाक अंत हो गया. शादीशुदा जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर हाथ तौलिये से बंधे मिले. बताया जा रहा है कि मृतक युवक की शादी 4 साल पहले हुई थी, जबकि युवती की पिछले साल ही शादी हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला गिरवां थाना क्षेत्र के डिंगवाही गांव का है. यहां मंगलवार को ग्रामीणों को एक युवक और युवती का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. सूचना मिलने पर पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और जांच की. मृतक युवक और युवती की पहचान नंदकिशोर और मोहिनी के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि युवक और युवती देर रात घर से निकले थे. मृतक युवक की 4 साल पहले शादी हुई थी और उसका एक बच्चा भी है. साथ ही उसकी पत्नी गर्भवती है.
ये भी पढ़ें- UP: घरेलू कलह के चलते पत्नी ने की आत्महत्या, पति को पता चला तो उसने भी दी जान
पिछले साल हुई थी युवती की शादी
वहीं, युवती की शादी पिछले साल हमीरपुर में हुई थी. पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के घर आमने-सामने हैं. दोनों ने अलग-अलग जगह शादी की थी. युवती हाल ही में अपने मायके आई थी. अचानक दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया. दोनों के हाथ दुपट्टे के दोनों छोर से बंधे हुए थे, जिसे देखकर लग रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते उन्होंने आत्महत्या की है. लोगों का कहना है कि शादीशुदा होने के बावजूद दोनों के बीच संबंध थे. उनका एक-दूसरे के यहां आना-जाना था. इसी वजह से उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
डीएसपी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि 11 फरवरी को गिरवां थाने पर सूचना मिली कि ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक और युवती की मौत हो गई है. तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. अभी तक की जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. दोनों मृतक विवाहित हैं. जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)