scorecardresearch
 

यूपी: शादी में हर्ष फायरिंग का खौफनाक अंजाम, दुल्हन के बाबा को लगी गोली, पैर के पंजे के चीथड़े उड़े

महराजगंज जिले में एक शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में दुल्हन के बाबा को गोली लग गई. गोली बाबा के पैर में लगी, जिसके चलते उनका आधा पंजा उड़ गया. इस घटना से शादी में हड़कंप मच गया.

Advertisement
X
घटना के बाद असलहाधारी पुलिस हिरासत में
घटना के बाद असलहाधारी पुलिस हिरासत में

यूपी के महराजगंज जिले में एक शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में दुल्हन के बाबा को गोली लग गई. गोली बाबा के पैर में लगी, जिसके चलते उनका आधा पंजा उड़ गया. इस घटना से शादी में हड़कंप मच गया. फौरन घायल बाबा को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने देखा कि गोली लगने की वजह से पैर के पंजे में गहरा सुराख हो गया था. 

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शहर के गोरखपुर रोड पर स्थित श्याम पैलेस में मंगलवार की रात एक बारात आई थी. बारात के स्वागत के दौरान वहां मौजूद असलहाधारी हर्ष फायरिंग कर रहे थे. इसी बीच फायरिंग में लड़की पक्ष के पट्टीदारी के बाबा के पैर में गोली लग गई, जिससे उनके पैर के पंजे का चीथड़ा उड़ गया. 

इलाज के लिए घायल को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम अस्पताल तो दूसरी मैरिज हॉल पहुंची. कोतवाल मनोज कुमार रॉय, नगर चौकी इंचार्ज विजय द्विवेदी ने बारात में असलहा लेकर घूम रहे चार बॉडीगार्ड को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया.  

दरअसल, सेंट्रल बैंक के पूर्व मैनेजर के पुत्र की शादी में बारात गोरखपुर रोड पर स्थित श्याम पैलेस में आई थी.  मैरिज हॉल में बारात पहुंचने के बाद बारातियों का माला पहनाकर स्वागत का दौर चल रहा था. बताया जा रहा है कि उसी दौरान एक रायफल से फायरिंग हो गई. गोली राजन तिवारी (40) नाम के शख्स के दाएं पैर के एड़ी के पास जा लगी, जिससे उनके पैर के निचले हिस्से का चीथड़ा उड़ गया.

Advertisement

घटना के बाद मौके पर सनसनी मच गई. घायल को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल के एक्स रे में पैर के पंजे की हड्डी क्षतिग्रस्त नजर आ रही है. पीड़ित राजन ने कहा कि गोली किसने चलाई, मुझे नहीं पता, पर जो भी चलाया है वह दूल्हे के बगल में था. 

बारात में मौजूद 4 असलहा धारी हिरासत में लिए गए

घटना के बाद मैरिज हॉल पहुंची पुलिस ने असलहा लेकर बारात में घूम रहे चार बॉडीगार्ड को हिरासत में ले लिया. सभी से पूछताछ की जा रही है. जिस असलहा से गोली चली है वह दूल्हे पक्ष का बताया जा रहा है. गोली चलाने वाले की तलाश जारी है. 

डॉक्टरों ने निकाले कई छर्रे

हर्ष फायरिंग में गोली लगने से शख्स के पैर के पंजे के परखच्चे उड़ गए. डॉक्टरों ने उसके पैर में फंसे कई छर्रों को बाहर निकाला. फिलहाल, इलाज अभी जारी है. 

वहीं, बारात में हर्ष फायरिंग के प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि गोली से घायल शख्स का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रकरण में जांच पड़ताल की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बारात सहित सभी प्रकार के कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement