उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के बीच हुए मामूली झगड़े में एक मां की जान चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
पूरी घटना जाफरगंज थाना क्षेत्र के रामदीन का पुरवा गांव की है. यहां गांव के जूनियर हाईस्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों प्रांशु निषाद और मोनू निषाद के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसकी जानकारी मोनू ने घर आकर अपनी मां को दी. आरोपी छात्र प्रांशु के पिता चाट का ठेला लगाते हैं, लेकिन मंगलवार को प्रांशु उस ठेले को लेकर मोनू के घर के सामने से गुजर रहा था.
ये भी पढ़ें- Fatehpur: अरहर के खेत में प्रेमिका की लाश, कुछ दूर पर झाड़ियों में मिला प्रेमी का शव, दोनों को मारी गई गोली
दोस्त की मां को चाकू मारकर की हत्या
तभी उसकी मां अपने बेटे से स्कूल के झगड़े का जिक्र कर भड़क गई. इस डांट पर प्रांशु ने ठेले में रखे चाकू से मोनू की मां (रानी देवी) पर हमला कर दिया. धारदार चाकू गर्दन पर लगने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि जाफरगंज थाना क्षेत्र के रामदीन का पुरवा गांव में 14 वर्षीय प्रांशु निषाद ने 35 वर्षीय रानी देवी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक का बेटा मोनू निषाद और प्रांशु निषाद गांव के ही जूनियर हाईस्कूल में पढ़ते हैं. स्कूल में ही दोनों के बीच झगड़ा और गाली-गलौज हुई थी.
जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- ASP
घर आकर मोनू ने यह बात अपनी मां को बताई थी. चाट और फुल्का का ठेला लगाने वाला प्रांशु निषाद मृतक के घर के सामने से मंगलवार को गुजर रहा था, मृतका ने उससे बेटे से हुए झगड़े के बारे में पूछा, तो प्रांशु भड़क गया और रानी देवी पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे रानी देवी की मौके पर ही मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.