उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार रात एक पिकअप वैन के अनियंत्रित होकर ऑटो-रिक्शा पर पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. यह हादसा देर रात करीब 11 बजे दूरदर्शन टावर के पास हुआ, जब एक बेकाबू पिकअप वैन ने ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी और उस पर पलट गई.
बरेली पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त ऑटो-रिक्शा में सवार यात्री रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि उनकी ट्रेन रद्द हो गई थी, जिसके बाद वे ऑटो से अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. जैसे ही ऑटो दूरदर्शन टावर के पास पहुंचा, तभी रामगंगा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन अचानक अनियंत्रित हो गई और ऑटो पर पलट गई. इस हादसे में ऑटो में सवार यात्री पिकअप वैन के नीचे दब गए.
ये भी पढ़ें- Ghazipur Accident: क्षत-विक्षत शव, सड़क पर खून ही खून... गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत
दो की मौत, पांच घायल
पुलिस अधीक्षक (नगर) मनुश परीक ने बताया कि इस भीषण दुर्घटना में 53 वर्षीय कांती देवी और 23 वर्षीय विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डॉक्टरों के अनुसार, घायलों में से कुछ की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिकअप वैन का चालक कौन था और दुर्घटना के वक्त वह नशे में तो नहीं था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिकअप वैन तेज रफ्तार में थी और अचानक संतुलन खो बैठी, जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन चालक की तलाश की जा रही है और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी.