scorecardresearch
 

यूपी के Chandauli में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत, पांच घायल

इस सड़क हादसे में बोलेरो में सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जिसमें एक महिला, एक सात साल की बच्ची और दो पुरुष शामिल हैं. जबकि, बोलेरो में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement
X
बोलेरो और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर
बोलेरो और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर

उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. यह हादसा चंदौली के नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहिनी के पास देर रात उस वक्त हुआ जब बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई. 

Advertisement

इस हादसे में बोलेरो में सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जिसमें एक महिला, एक सात साल की बच्ची और दो पुरुष शामिल हैं. जबकि, बोलेरो में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह सभी लोग बोलेरो में सवार होकर चकिया से नौगढ़ होते हुए सोनभद्र के रेणुकूट जा रहे थे. यहां से बोलेरो सवार लोगों को ट्रेन पड़कर पश्चिम बंगाल जाना था. 

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडीज को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार लोग पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए चंदौली की चकिया इलाके के पालपुर गांव में आए हुए थे. इसके बाद यह सभी लोग पश्चिम बंगाल जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए बोलेरो में सवार होकर सोनभद्र की रेणुकूट के लिए निकले. जहां से इनको ट्रेन पकड़कर बंगाल जाना था. आधी रात के आसपास नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहिनी गांव के पास बोलेरो की सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे में बोलेरो में सवार इस्तखार अहमद, अख्तर अंसारी, हकीमुन निशा और 7 साल की साइना नाम की मौत हो गई. इसमें इस्तखार चकिया के रहने वाले हैं. जबकि, बाकी लोग उनके रिश्तेदार हैं जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.

Advertisement

उधर घटना की सूचना मिलते पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने सभी मृतकों की डेड बॉडीज को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है. हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया था और इस संदर्भ में पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है.

इस दुर्घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए फोन लाइन पर चंदौली के एडिशनल एसपी आपरेशन अनिल कुमार ने बताया कि देर रात नौगढ़ इलाके के जय मोहिनी के पास बोलेरो और ट्रक की टक्कर हो गई थी जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और पांच लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. इसके साथ ही इस हादसे के संदर्भ में पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

वहीं, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के रिश्तेदार गुफरान अहमद ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है उसमें एक हमारे जीजा जी थे और तीन मेहमान थे, जो कोलकाता से आए थे. पालपुर में एक छोटा सा फंक्शन था इसी के सिलसिले में यह लोग यहां आए हुए थे. 22 तारीख को यह समारोह था उसके बाद यह लोग वापस जा रहे थे. 28 तारीख को उनका रेणुकूट से पश्चिम बंगाल जाने का टिकट था. हमारे जीजा उन लोगों को रेणुकूट छोड़ने जा रहे थे इस दौरान रास्ते में नौगांव रोड पर ट्रक और बोकेरो का यह हादसा हो गया. इसमें चार लोगों की डेथ हो गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement