उत्तर प्रदेश के औरैया में कोहरे के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई. हादसे में कंडक्टर और ड्राइवर गाड़ी के नीचे दब गए और दोनों की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में जीजा-साले थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. वहीं, परिजनों का हुआ रो-रोकर बुरा हाल है.
मामला सदर कोतवाली का है. सहवदा के रहने वाले 40 साल के अंकुश अपने साले धर्मेंद्र के साथ अपने गांव ट्रक लेकर जा रहे थे. तभी अचानक कोहरा होने के कारण अंकुश की गाड़ी सड़क के किनारे तालाब में गिर गई. आसपास के लोगों घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों को बाहर निकला.
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu: FLYOVER पर एक के बाद एक टकराईं गाड़ियां, आग के शोले में बदल गईं, दहलाने वाला
मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम
इसको बाद एंबुलेंस की मदद से कंडक्टर और ड्राइवर को जिला जिला अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों के दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, ट्रक पलटने की जानकारी होते ही घटना स्थल पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों रिश्ते में जीजा साले थे. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह 7.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि घने कोहरे के कारण आलू से लदा ट्रक तालाब में पलट गया है. उसे पुलिस द्वारा क्रेन से बाहर निकलवाया गया, जिसमें केबिन में दो व्यक्ति फंसे हुए थे. जिन्हें निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाया गया. मगर, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. एक व्यक्ति औरैया के सहवदा का रहने वाला है. दूसरा जिला भिंड का रहने वाला है.