scorecardresearch
 

बांदा में सड़क हादसा, बेटी के घर से लौट रहे पिता की मौत, दामाद घायल

बांदा में गुरुवार की शाम ससुर-दामाद सड़क हादसे का शिकार हो गए. तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई. इसमें ससुर की मौके पर ही मौत हो गई और दामाद घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दामाद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement
X
 घायल दामाद अस्पताल में भर्ती
घायल दामाद अस्पताल में भर्ती

यूपी के बांदा में गुरुवार की शाम ससुर-दामाद सड़क हादसे का शिकार हो गए. इसमें ससुर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दामाद को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से प्राथमिक इलाज के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मचा है.
 
मामला देहात कोतवाली के लामा गांव का है. खपतिहा कला के रहने वाले मेवालाल अपनी बेटी के ससुराल मवई मकर संक्रांति त्योहार में खिचड़ी लेकर आए थे. शाम में दामाद रामविशाल उन्हें स्कूटी से गांव छोड़ने जा रहा था. रास्ते में देहात कोतवाली के लामा गांव के पास तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई. इसमे मेवालाल की मौके पर मौत हो गई. 

Advertisement

नहीं पहने थे हेलमेट

मृतक की बेटी ने बताया कि हादसे के वक्त उसके पति खुद गाड़ी चला रहे थे. हेलमेट भी साथ ले गए थे, लेकिन डिग्गी में रख लिया था. उनके पिता के 5 बेटे और 3 बेटियां हैं. पिता अहमदाबाद में मजदूरी करते थे. कुछ दिन पहले ही वह अकेले घर आए थे.

मां और अन्य बच्चे अहमदाबाद में ही हैं. वहीं, जिला अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप ने बताया कि दोनों के सिर में गंभीर चोटें हैं. इसमें से एक कि मौत हो गई है और एक घायल है. उनका इलाज करके कानपुर रेफर कर दिया गया है. 

तेज रफ्तार के कारण डिवाइडर से टकराई

मामले में बांदा के डीएसपी अंबूजा त्रिवेदी ने बताया, "देहात कोतवाली के लामा गांव में दो स्कूटी सवार जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार के कारण गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है. एक व्यक्ति घायल है, जिसको प्राथमिक इलाज के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है." 

Advertisement
Advertisement