कानपुर के बिल्हौर में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. स्कूली बच्चों से भरी वैन को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए. जिसके चलते वैन में सवार बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े बच्चों को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां एक बच्चे की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि स्कूली वैन में करीब आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे सवार थे. तभी अरौल थाना क्षेत्र के सरैया गांव के सामने तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में वैन के चकनाचूर हो गई और कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल बच्चों को वैन से बाहर निकालकर सीएचसी भेजा.
सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चों को हैलट अस्पताल रेफर किया गया है. इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है. जबकि, दो बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: Fatehpur: सड़क किनारे खड़े होकर देख रहे थे बारात, तेज रफ्तार पिकअप ने 5 बच्चों को कुचल दिया
एक बच्चे की मौत, 8 घायल
बिल्हौर के एसडीएम ने पुष्टि करते हुए बताया कि एक बच्चे की मौत हुई है और 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. उन सबको हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया है. स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूली वैन बच्चों को लेकर घर छोड़ने जा रही थी. इसी दौरान सरैया गांव के पास मुख्य सड़क पर हादसा हो गया.
चारों तरफ खून के छीटें फैल गए
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, ट्रक की टक्कर से वैन के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. चारों तरफ खून के छीटें फैल गए. पुलिस और स्थानीय लोगों ने फौरन बच्चों को वैन से निकाल कर एंबुलेंस से बिल्हौर सीएचसी भेजा. हादसे की खबर जब बच्चों के परिजनों को मिली, तो परिवार में कोहराम मच गया.