उत्तर प्रदेश के कौशांबी में सोमवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि पूर्व प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
घटना कोखराज थाना भरवारी चकवन रोड डीडीआर स्कूल के पास हुई. नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर-7 रामनगर के महेशपुर गांव के रहने वाले उमेश कुमार (48) पूर्व प्रधान थे. सोमवार शाम करीब 8.30 बजे वह चकवन से गांव लौट रहे थे. इस दौरान डीडीआर स्कूल के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई.
ये भी पढ़ें- UP के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, बस और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में 10 की मौत
मृतक के भाई की तहरीर पर एफआईआर दर्ज
घटना के बाद एक बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार महेशपुर गांव के पूर्व प्रधान उमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मगर, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पूर्व प्रधान की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने पर कोखराज पुलिस ने भाई रजनीश की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामले में DSP ने कही ये बात
डीएसपी (DSP) अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर हुई है, जिसमें एक बाइक सवार पूर्व प्रधान की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.