scorecardresearch
 

गर्भवती महिला के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ने घूस में मांगे 6 हजार रुपये, परिजनों ने किया हंगामा

आजमगढ़ में गर्भवती महिला के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ने 6 हजार रुपये घूस के तौर पर मांगे. महिला के पति उदयभान ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने आशा को बुलाया ऑपरेशन के लिए 6 हजार रुपये की मांग की. इसके बाद आशा ने आकर परिजनों को बताया. परिजनों ने 4 हजार रुपये देने को तैयार हो गए. मगर, डॉक्टर 6 हजार रुपये की मांग पर अड़े रहे. 

Advertisement
X
गर्भवती महिला के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ने मांगे 6 हजार रुपये
गर्भवती महिला के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ने मांगे 6 हजार रुपये

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां महिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ने 6 हजार रुपये घूस के तौर पर मांगे. जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. आरोप है कि जब ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर को रुपये नहीं मिले है तो उसने प्रस्तूता को ऐसे ही तड़पते हुए छोड़ दिया.  

Advertisement

बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की डिमांड के बाद गर्भवती महिला के परिजन 4 हजार रुपये देने के लिए तैयार हो गए. लेकिन डॉक्टर ने यह रुपये लेने से इनकार कर दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया. इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची किसी तरह से मामले को शांत कराया. 

डॉक्टर ने गर्भवती महिला के ऑपरेशन के मांगे 6 हजार रुपये

पीड़िता के परिजनों का कहना है कि सामान्य प्रसव नहीं होने पर डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए कहा. दोपहर में प्रतिमा को ऑपरेशन के लिए ओटी में ले जाया गया. महिला के पति उदयभान ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने आशा को बुलाया ऑपरेशन के लिए 6 हजार रुपये की मांग की. इसके बाद आशा ने आकर परिजनों को बताया. परिजनों ने 4 हजार रुपये देने को तैयार हो गए. मगर, डॉक्टर 6 हजार रुपये की मांग पर अड़े रहे. 

Advertisement

सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दिए

इस मामले पर सीएमओ डॉ. इंद्र नारायन तिवारी ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर को फोन किया गया. मगर उनका फोन बंद था. जिसके बाद शासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है. सीएमओ ने जांच टीम गठित कर पूरे प्रकरण पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अस्पताल में आए दिन डॉक्टर, नर्स के रिश्वत में रुपये मांगने के मामले सामने आते रहे हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement