scorecardresearch
 

नोएडा में होटल की लिफ्ट गिरी, 9 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

नोएडा के एक होटल में लिफ्ट गिर जाने से 9 लोग घायल हो गए. सभी को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि लिफ्ट गिरने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

Advertisement
X
नोएडा में होटल की लिफ्ट गिरी.
नोएडा में होटल की लिफ्ट गिरी.

नोएडा के एक होटल में लिफ्ट गिर जाने से 9 लोग घायल हो गए. सभी को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना मिलने पर नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची. मामला थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव स्थित रीजेंटा होटल का है.

Advertisement

गंभीर रूप से घायल हुए हैं 3 लोग

जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव स्थित होटल रीजेंटा की लिफ्ट में 9 लोग सवार थे. अचानक लिफ्ट फ्री फॉल होकर नीचे गिर गई. इस घटना में 9 लोग घायल हो गए. इसमें 6 लोगों को मामूली चोट लगी है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. 

सूचना मिलने के बाद नोएडा पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों से पूछताछ की. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि लिफ्ट में अधिक वेट होने के कारण यह हादसा हुआ है. 

ओवरलोडिंग के कारण गिरी लिफ्ट- एडिशनल डीसीपी

एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि लिफ्ट गिरने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. प्रथम दृष्टया लिफ्ट ओवरलोडिंग के कारण गिरी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement