scorecardresearch
 

दर्दनाक हादसा: औरैया में कच्ची दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के औरैया में कच्ची दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह परिवार बेहद गरीब था और उस दीवार के सहारे ही छप्पर डालकर रहते थे. सोते समय दीवार गिर गई जिसके मलबे के नीचे दबने से उनकी जान चली गई.

Advertisement
X
यूपी के औरैया में हादसा, तीन लोगों की मौत
यूपी के औरैया में हादसा, तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. कच्ची दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. घटना बिधूना तहसील के गोपियांपुर की है जहां एक परिवार के ऊपर कच्ची दीवार गिर गई जिसमें पति-पत्नी और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement

मृतक इंद्रवीर गोपियापुर में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था और उसके पास कोई मकान नहीं था. कच्ची दीवार के सहारे छप्पर डाल कर वो बच्चों के साथ रहता था. इंद्रवीर गांव में बने पंचायत घर में अपना खाना बनाता था और शाम को बच्चों के साथ सोने छप्पर से बने घर में आ जाता था.

जब इंद्रवीर अपने परिवार के साथ सो रहा था उसी दौरान कच्ची दीवार उनके ऊपर गिर गई. इस हादसे में इंद्रवीर, उसकी पत्नी और एक बच्चे की मौत हो गई. दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हे सैफई के रिम्स अस्पताल में रेफर किया गया है.

वहीं इस घटना को लेकर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. राजवीर ने कहा कि सरकार केवल लाल किला से आवास दिलवा देती है जबकि हकीकत कुछ और है. समाजवादी पार्टी ने पीड़ित परिवार के मदद का ऐलान किया है.

Advertisement

वहीं घटना को लेकर पूर्व प्रधान योगेंद्र ने कहा कि उसने अपने कार्यकाल में पक्का मकान के लिए उसका नाम भेजा था लेकिन उसे इसका लाभ क्यों नहीं मिला इसकी जानकारी नहीं है.

मौजूदा प्रधान के बेटे ने बताया कि आवास योजना 2019-20 के दौरान आवास की स्वीकृति मिली थी और पहली किस्त भी आई थी. जब तक काम शुरू होता तब तक यह हादसा हो गया. (इनपुट - सूर्या शर्मा)


 

Advertisement
Advertisement