scorecardresearch
 

'फुटबॉल खेलते समय सूरजपाल को...' हाथरस वाले बाबा के बचपन के मित्र ने क्या-क्या बताया?

यूपी के हाथरस (Hathras) में सत्संग के बाद हुई भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बात चर्चा में आए सूरजपाल उर्फ भोले बाबा को लेकर कई खुलासे हो चुके हैं. अब सूरजपाल के बचपन के मित्र शरदकांत मिश्र ने बताया कि वे सातवीं क्लास में साथ में पढ़ते थे. एक बार फुटबाल खेलते समय चोट भी लग गई थी.

Advertisement
X
सूरजपाल के बचपन के मित्र शरद कांत मिश्र.
सूरजपाल के बचपन के मित्र शरद कांत मिश्र.

हाथरस सत्संग में मची भगदड़ के बाद बाबा नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा उर्फ सूरजपाल को लेकर कई कहानियां सामने आईं. किसी ने कहा कि बाबा जिस दूध से नहाते हैं, उसकी खीर भक्तों में बांटी जाती है, तो किसी ने कहा कि बाबा के चरणों की रज को माथे से लगाने पर बीमारी ठीक हो जाती है. बाबा ही भक्तों से चरणों की रज लेने को कहते हैं.

Advertisement

आखिर इन सब बातों की सच्चाई क्या है, इसी को जानने के लिए पटियाली कस्बे के उस बहादुरनगर गांव पहुंचे, जहां के लोग बाबा नारायण साकार हरि को तब से जानते हैं, जब वह सूरज पाल थे और कासगंज के पटियाली में SVR Inter college में सातवीं कक्षा के छात्र थे. छठवीं, सातवीं और आठवीं कक्षा तक उनकी यहां शिक्षा हुई. कैसे फुटबॉल खेलते समय सूरज पाल को चोट लगी थी. जो कभी साथ में फुटबाल खेलता था, आज वे संत हैं और दोस्त अब अनुयायी है.

यहां देखें Video

सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के बचपन के दोस्त शरद कांत मिश्र से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रभु (नारायण हरि) का जब इधर (पटियाली गांव में) आना हुआ, हम लोग जब आपस में रूबरू हुए, तो उनके चेहरे पर उदासी साफ बयान कर रही थी कि वे बहुत दुखी हैं. वे तन और मन दोनों से दुखी दिखे, इसलिए इस पर चर्चा करना उचित नहीं समझा. बुधवार को उनका यहां करीब 11:30 बजे आगमन हुआ था. उन्होंने कहा कि पटियाली में उनका पैतृक आश्रम है, इसके अलावा मेरा कहीं कोई आश्रम नहीं है. ये भ्रामक फैलाया गया है. लोग इस बारे में झूठा प्रचार न करें. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बाबा के खास घेरे में सिर्फ लड़कियां रहती थी', नारायण हरि उर्फ सूरजपाल जाटव पर भक्तों का चौंकाने वाला खुलासा

शरद कांत मिश्र ने कहा कि भोले बाबा ने हजारों हजार श्रद्धालुओं के बीच प्रवचन दिए. मैं भी कई बार उनके प्रवचनों में शामिल हुए, बाबा ने मंच से कभी नहीं कहा कि उनके चरणों की धूल लीजिए. ये सब भ्रामक बातें हैं. बाबा यहां 14 साल बाद पैतृक गांव में आए थे. उनसे रूबरू होने के बाद मेरे तन मन को बेहद शांति मिली है. उनके दर्शन करके मैंने पुण्य लाभ कमाया है. मैं जब-जब आश्रम आता हूं तो मुझे आत्मिक शांति मिलती है. 

सूरजपाल है बाबा का मूल नाम, 1990 में छोड़ दी थी पुलिस की नौकरी

भोले बाबा का असली नाम सूरजपाल है. वह कासगंज जिले के बहादुर नगर के मूल निवासी हैं. सूरजपाल ने साल 1990 के दशक के अंत में एक पुलिसकर्मी के रूप में नौकरी छोड़ दी थी और प्रवचन देना शुरू किया था. बाबा ने 'सत्संग' (धार्मिक उपदेश) करना शुरू कर दिया. सूरजपाल उर्फ भोले बाबा की कोई संतान नहीं है. वह अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय से आते हैं. बहादुर नगर में आश्रम स्थापित करने के बाद भोले बाबा की प्रसिद्धि गरीबों और वंचित वर्गों के बीच तेजी से बढ़ी और लाखों लोग अनुयायी बन गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement