यूपी के मथुरा में 26 साल की एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि एक इंजीनियरिंग कॉलेज में काम करने वाली हिमाचल प्रदेश की महिला ने कथित तौर पर अपने कमरे में फांसी लगा ली.
कोतवाली पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) रवि त्यागी ने बताया कि बिलासपुर जिले के देहरा गांव की रहने वाली शालिनी महाजन पिछले साल 20 दिसंबर को नौकरी की तलाश में मथुरा आई थीं. उसे कुछ दिन पहले एक स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज में नौकरी मिली थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें शनिवार को कार्यभार संभालना था, लेकिन जब वह समय पर कॉलेज नहीं पहुंचीं तो कॉलेज प्रशासन ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की. एसएचओ ने कहा कि कॉलेज स्टाफ ने उस जगह का पता लगाया जहां महाजन रह रही थी और जब उन्होंने उसका कमरा अंदर से बंद पाया, तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
एसएचओ ने कहा, 'हमने दरवाजा तोड़ा और देखा कि महिला कपड़े के टुकड़े से बने फंदे के साथ छत के पंखे से लटक रही थी.' अधिकारी ने कहा कि महाजन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महिला ने खुदकुशी क्यों की है ये अभी साफ नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.